World Record : हरियाणा के बेटे ने बाइक पर स्टंट दिखा कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, यहां जानें आखिर कौन है ये नौजवान

हरियाणा के बेटे ने तो देश के साथ ही विश्व में भी अपनी धूम मचा रखी है। इस बेटे ने बाइक पर स्टंट दिखा कर न सिर्फ प्रदेश के लोगों से ही वाह वाही लूट ली है, बल्कि देश के लोगो से भी खूब वाहवाही बटोरी है। दरअसल हरियाणा के रोहतक जिले के गांव जिंदरान …
 
World Record : हरियाणा के बेटे ने बाइक पर स्टंट दिखा कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, यहां जानें आखिर कौन है ये नौजवान


हरियाणा के बेटे ने तो देश के साथ ही विश्व में भी अपनी धूम मचा रखी है। इस बेटे ने बाइक पर स्टंट दिखा कर न सिर्फ प्रदेश के लोगों से ही वाह वाही लूट ली है, बल्कि देश के लोगो से भी खूब वाहवाही बटोरी है।

World Record : हरियाणा के बेटे ने बाइक पर स्टंट दिखा कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, यहां जानें आखिर कौन है ये नौजवान

दरअसल हरियाणा के रोहतक जिले के गांव जिंदरान के रहने वाले मनीष राठी ने बुलेट बाइक की पिछली सीट पर बैठ के आगे का पहिया ऊपर उठा कर 2.4 किलोमीटर तक बाइक चला के स्टंट किया है। अपने इस कारनामे की वजह से उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है।

बता दें कि मनीष राठी भारतीय सेना में हवलदार हैं। 2011 में उनकी सेना में भर्ती हुई थी। बाइक स्टंट मे दिलचस्पी होने के कारण 2014 में सैन्य अधिकारियों ने मनीष को भारतीय सेना की स्टंट टीम में शामिल कर लिया था। इस टीम में शामिल होने के बाद से उन्होंने लगातार मेहनत करके खुद को एक बेहतरीन स्टंट मैन के रूप में निखारा। इसके बाद से ही वे स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में बाइक पर स्टंट दिखा चुके हैं।

World Record : हरियाणा के बेटे ने बाइक पर स्टंट दिखा कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, यहां जानें आखिर कौन है ये नौजवान

उनकी इस उपलब्धि पर उनकी मां राजवंती ने बताया कि,”मनीष को किशोरावस्था से ही बाइक का शौक था। खेत से मोटरसाइकिल पर हरा चारा लाना, खेत में रोटी लेकर लेकर जाना और खेतों के कच्चे रोड पर करतब दिखाता रहता था। फौज में भर्ती होने के बाद मेरे बेटे का सपना पूरा हो गया।”

इसी के साथ ही मनीष के पिता ने भी बताया कि,”बेटे की इस उपलब्धि को सुनकर सीना चौड़ा हो गया है। गर्व होता है कि बेटे की वजह से देश का नाम आज अनेक जगह दर्ज हुआ है। उसकी इस उपलब्धि का श्रेय उसके गुरु की मेहनत को जाता है।”



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!