Wife Affair Story: पत्नी की आँखों के सामने ही पति बनाने लगा दूसरी महिलाओं के साथ संबंध, परेशान पत्नी अब कर रही ये काम

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: कई बार ये देखा गया है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के संबंधो में खटास आने लगती है और वो मानसिक तनाव में अपनी जिंदगी बसर करने लगते है. आज हम आपको एक ऐसे ही शादी शुदा जोड़े की सच्ची घटना बताएंगे जिस पर यकीन करना लगभग नामुमकिन है.
पढिए महिला की जुबानी- मैं एक शादीशुदा महिला हूं। कुछ समय पहले ही मैंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। मेरी शादी में अभी तक किसी तरह की कोई परेशानी नहीं रही, लेकिन जब से हमारे बच्चे का जन्म हुआ तब से मेरे पति मुझसे कटने लगे हैं। उन्हें अब मुझमें इंट्रेस्ट नहीं रहा।
ऐसा इसलिए क्योंकि मुझसे दूर रहने के लिए उसने हमारे बच्चे को कारण बना लिया है। हमारे बीच किसी तरह की कोई शारीरिक अंतरंगता भी नहीं है। मैं जब भी अपने बच्चे पर ध्यान देती हूं, तो मेरे पति कहते हैं कि उन्हें अच्छा नहीं लग रहा।
मैं जब अपने बच्चे को स्तनपान कराती हूं, तो उसे अजीब सी परेशानी होने लगती है। वो इस दौरान अजीब-अजीब मुंह बनाता है। अब जब उसके सामने मैंने अपने बच्चे से लाड लड़ाना भी बंद कर दिया है, तब भी वह मुझे ताने मारने के बहाने ढूंढता है।
हमारे बच्चे के लिए उसका इस तरह का व्यवहार बहुत ही शर्मनाक है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसे आखिरकार बच्चे से परेशानी क्या है? क्या हमारी शादी खत्म हो रही है? (सभी फाइल फोटोज- सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)
एक्सपर्ट का जवाब सुनिए-
मुंबई में रिलेशनशिप काउंसलर रचना अवत्रामणि कहती हैं कि पति-पत्नी के बीच शारीरिक अंतरंगता विवाह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शादी के शुरूआती दिनों में तो कपल्स के बीच सब कुछ परफेक्ट रहता है, लेकिन कुछ सालों बाद जब जिम्मेदारियां आती हैं, तो रिश्ते से धीरे धीरे फिजिकल इंटिमेसी खत्म होने लगती है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!