Who is Radhika Merchant: आखिर कौन हैं राधिका मर्चेंट, जो बनेंगी अंबानी परिवार की छोटी बहू; देखें फैमिली फोटो

आइए सबसे पहले जानते हैं कि अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) आखिर हैं कौन. राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस-चेयरमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं.
2/10
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और एओ एक पोलिटिकल और इकनॉमिक्स ग्रैजुएट हैं.
3/10
बता दें कि कई सालों से राधिका का परिवार अंबानी परिवार को जानता है और राधिका नीता अंबानी से भी काफी क्लोज हैं. हाल ही में, नीता अंबानी राधिका के क्लासिकल डांस रिसाइटल में भी मौजूद थीं और दोनों एक साथ स्टेज पर भी नजर आई थीं.
4/10
यह फोटो कुछ समय पहले की है जब राधिका मर्चेंट अपने होने वाले ससुर मुकेश अंबानी के साथ तिरुपति बालाजी गई थीं.
5/10
यह फोटो उसी डांस रिसाइटल की है, जिसके बारे में हमने आपको बताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस डांस रिसाइटल को अंबानी परिवार ने ही होस्ट किया था और ये काफी बड़े स्केल पर आयोजित हुआ था.
6/10
राधिका और अनंत का रिश्ता लाइमलाइट में तब आया, जब राधिका ने ईशा अंबानी की सगाई पर अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता के साथ परफॉर्म किया था. तब से, अंबानी परिवार के सभी फंक्शन्स और इवेंट्स में राधिका मौजूद रही हैं.
7/10
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का रोका तो कुछ समय पहले ही हुआ है लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और इनका रिश्ता सालों पुराना है.
8/10
आज यानि 29 दिसंबर, 2022 को रिलायंस के डायरेक्टर, परिमल नाथवानी ने ट्विटर पर अनंत और राधिका को बधाई देते हुए बताया है कि दोनों ने सगाई कर ली है और शादी भी जल्द होगी.
9/10
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनंत और राधिका का रोका मुंबई में नहीं बल्कि नाथद्वारा, राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुआ है.
10/10
ये राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की वो तस्वीर है जिसे परिमल नाथवानी ने शेयर किया है. ये तस्वीर राधिका और अनंत के रोके की ही है, दोनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!