Weather : अगले 12 घंटे तक 24 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, Alert जारी

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: Weather : अगले 12 घंटे तक 24 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, Alert जारी, मध्य प्रदेश में धूप के कड़क तेवर हो रहे हैं। कई जिलों में सुबह 11 बजे ही पारा 40 के पार पहुंच गया था लेकिन दिन के 3 बजते ही बादलों ने डेरा डाल रखा है। हालांकि दो दिनों से मौसम शुष्क होने के साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण गर्मी बढ़ गयी है। सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। लोग कूलर, पंखे और एसी की ठंडक में घरों में दुबके रहे। शुक्रवार के मुकाबले रविवाप को तापमान में एक डिग्री का इजाफा हुआ है। शनिवार को गर्म हवाएं चलीं। दो दिन बाद राहत की उम्मीद है।
मई माह में शहर में आमतौर पर लू की स्थिति बनती है, लेकिन इस साल अब तक एक बार भी लू की स्थिति नहीं बनी। पिछले साल अप्रेल में दो दिन और मई में चार दिन लू की स्थिति रही थी, और मई माह में अधिकतम दिन पारा सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक बने थे, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय पूर्वी बिहार से छग तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मौसम शुष्क है। इसलिए एक दो दिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। 23 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, इसके कारण फिर बादल, हल्की बौछारों की स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 2 सिस्टम सक्रिय होने की वजह से कुछ इलाके में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 23 मई तक कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई। जिन क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उसमें अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और टीकमगढ़ में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 22-23 मई को एक सक्रिय होगा, जो 28 मई तक सक्रिय रह सकता है। ऐसे में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। नौतपा में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं 24 मई को 1 विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा, कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!