Vida V1 Electric स्कूटर मार्केट में तबाही मचा रही हैं, जानिए कमाल के फीचर्स और रेंज के बारें में

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक स्कूटर की देश के वाहन बाजार में डिमांड काफी बढ़ रही है। वहीं इस फेस्टिव सीजन टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस रिपोर्ट में हम हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) के बारे में आपको बताएंगे। जिसपर कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट भी इस पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ गई है। यही कारण है कि हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी इस समय आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। अगर आपको योजना भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का है। तो यहाँ आप इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Hero Vida V1 की लंबी रेंज और टॉप स्पीड की डिटेल्स
हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी काफी लंबी रेंज ऑफर करती है। कंपनी की माने तो एक बार फुल चार्ज करके इस स्कूटर को 110 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। इसमें आपको 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाती है।
कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण आधुनिक तकनीक के आधार पर किया गया है। इसकी क्षमता महज 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने की है। इस स्कूटर में आपको चार ड्राइविंग मोड्स क्रमशः ईको, राइड, स्पोर्ट, और कस्टम देखने को मिल जाते हैं।
हीरो विडा वी1 (Hero Vida V1) इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई फीचर्स दिए हैं। जिनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4जी इंटरनेट, वाई-फाई, क्रूज़ कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल सिस्टम, कीलेस कंट्रोल, एसओएस अलर्ट, एलईडी टर्न सिग्नल, एक छोटी काली फ्लाईस्क्रीन, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी हेडलैंप और डुअल टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं।