UPI UPDATE : यूपीआई के इस नए अपडेट ने मचा दिया धमाल, बिना UPI PIN के कर सकोंगे ट्रांजैक्शन, जाने डिटेल से

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : UPI UPDATE : यूपीआई के इस नए अपडेट ने मचा दिया धमाल, बिना UPI PIN के कर सकोंगे ट्रांजैक्शन, जाने डिटेल से, बैंकिंग सिस्टम को सरल बनाने के लिए बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मॉडर्न जमाना अब ऐसा हो गया है कि लोग चंद मिनटों में एटीएम से जाकर आराम से ट्रांजैक्शन कर लेते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कतें नहीं होती हैं। देशभर में अब यूपीआई से पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है, जिसका हर कोई फायदा उठाना चाह रहा है।
अब यूपीआई की ओर से एक ऐसा फीचर्स लॉन्च किया गया है, जहां आप बिना किसी पिन डाले पेमेंट कर सकते हैं। आप यह सब सुनकर चौंक रहे होंगे, लेकिन सौ फीसदी सच है। इतना ही नहीं पेमेंट करने का तरीका भी बहुत आसान है जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। यूपीआी से संबंधित ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना हाग।
यूपीआई ने शुरू किया यह सिस्टम
डिजिटल पेमेंट को विस्तार देने के लिए अब यूपीआई की ओर से बड़ा कदम उठाया ग या है, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है। अब यूपीआई ने यूपीआई लाइट फीचर्स का आगाज कर दिया है। यह यूपीआई पेमेंट करने का काफी आसान तरीका है। आप यूपीआई लाइट में आप बिना यूपीआई पिन के 500 रुपये का ट्रांजैक्शन करने का काम कर सकते हैं, जो बहुत जरूरी है।
इसकी लिमिट को बढ़ाकर अब 2,000 रुपये कर दिया गया है। इसमें आप छोटे-छोटे पेमेंट को आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही यूपीआई लाइट की सुविधा अब आपको पेटीएम पर भी दी जा रही है। इसमें पेटीएम ऐप पर आसानी से इसे सक्रिय करने का काम कर सकते हैं।
यूपीआई लाइट को यूं करें सक्रिय
इसमें आपको फोन में पेटीएम ऐप को ओपन करने की जरूरत होगी।
फिर आपको यूपीआई लाइट के ऑप्शन को सेलेक्ट करने की जरूरत होगी।
इसके साथ ही आप यूपीआई लाइट से अपने बैंक अकाउंट को सक्रिय करने का काम कर सकते हैं।
बाद में आप जितना अमाउंट एड करना चाहते हैं उसे दर्ज करने की जरूरत होगी।
इसके साथ हीअब आप अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
फिर यूपीआई लाइट को सक्रिय करना होगा। फिर आप केवल टैब करके यूपीआई का काम कर सकते हैं।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!