Two Thousand Notes Change: आज भी बैंक में बदल सकते है 2 हजार का नोट, बस अपनाना होगा यह 3 तरीका
Two Thousand Notes Change: आज भी बैंक में बदल सकते है 2 हजार का नोट, बस अपनाना होगा यह 3 तरीका इससे रकम खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। जबकि दूसरा विकल्प लखनऊ या कानपुर में आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर नोट बदलने का है। यहां दो हजार के अधिकतम 10 नोट बदलने की सुविधा है।

SB News Digital Desk: : आज भी बैंक में बदल सकते है 2 हजार का नोट, बस अपनाना होगा यह 3 तरीका इससे रकम खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। जबकि दूसरा विकल्प लखनऊ या कानपुर में आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर नोट बदलने का है। यहां दो हजार के अधिकतम 10 नोट बदलने की सुविधा है।
2 हजार के नोटों को चलन से बाहर किए को काफी समय हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होने 2 हजार रुपये के नोट बदलवाए नहीं है। आपके पास अभी भी 2 हजार रुपये के नोट को बदलवाने का मौका है। आप इन तीन तरीकों से अपने नोट बदलवा सकते हैं।
विजय चौक की रहने वाली रिमझिम को दिवाली पर घर की सफाई के दौरान आलमारी में 2000 रुपये का नोट मिला। बैंक से बताया गया कि नोट को डाकघर से रिजर्व बैंक (आरबीआई) को खाता-पैन और आधार के ब्योरे के साथ रजिस्ट्री भेज दें। रकम खाते में आ जाएगी।
लेकिन जब वह डाकघर पहुंचीं तो नोट का बीमा सुनकर चौंक गईं। खैर, बीमा और रजिस्ट्री शुल्क के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी देकर उन्होंने नोट आरबीआई को भेज दिया है। अब उन्हें खाते में 2000 रुपये क्रेडिट होने का इंतजार है।
दिवाली में सफाई के दौरान कई घरों में गुलाबी नोट मिले हैं। अब इन नोटों को बदलने के दो विकल्प हैं। पहला, डाक विभाग के जरिये नोट आरबीआई को पूरी डिटेल के साथ भेजी जाए।
इससे रकम खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। जबकि दूसरा विकल्प लखनऊ या कानपुर में आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर नोट बदलने का है। यहां दो हजार के अधिकतम 10 नोट बदलने की सुविधा है।
रिमझिम बताती हैं कि एक नोट आरबीआई को भेजने में 118 रुपये बीमा पर, 17 रुपये रजिस्ट्री पर, 26.10 रुपये टैक्स के रूप में अदा करना पड़ा।
डाक विभाग द्वारा एक लिफाफे में 2000 रुपये का नोट रखा जा रहा है। दूसरे में बैंक एकाउंट की डिटेल, पैन और आधार कार्ड आदि की फोटोकॉपी रखी जा रही है। तीसरे लिफाफे में दोनों को रखकर रजिस्ट्री की जा रही है।
118 रुपये एक नोट का बीमा शुल्क
गुलाबी नोट के बीमा पर पहले 200 रुपये पर 10 रुपये शुल्क देना होगा। इसके बाद प्रत्येक 100 रुपये पर 6 रुपये की दर से बीमा शुल्क देना होगा। यानी 2000 रुपये पर बीमा शुल्क 118 रुपये होगा।
नोट का बीमा अनिवार्य
प्रवर डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि आरबीआई की गाइड लाइन के मुताबिक 2000 रुपये के नोट की सीलबंद लिफाफे में रजिस्ट्री हो रही है। नोट का बीमा अनिवार्य है। पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ नोटों को आरबीआई भेजा जा रहा है।