SB News

Honda की ये बेहतरीन बाइक सभी बाइको को पीछे छोड़ देगी, 85 Kmpl की शानदार माइलेज के साथ, धाकड़ फीचर्स भी शामिल

अब Hnda की यह बाइक खरीदना हुआ अब और भी आसान Honda ने अपना एक नया ऑफ़र निकाला हैं जिसमे आपको बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं, जानें इस लेख में पूरी जानकारी 
 | 
न्यूज़

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : भारत में बढ़ती हुई टू-व्हीलर की डिमांड के बीच, Honda कंपनी ने अपनी शानदार बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं। बता दे आपको कि Honda कंपनी सालो से अपने पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के लिए मानी जाती हैं। जो लोगो को काफी आकर्षक करती हैं। चलिए हम आपको Honda SP125 के बारे में सब कुछ बताते हैं…

कंपनी ने होंडा की इस बाइक में 123.94 cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह न केवल परफॉर्मेंस और फ्यूल इकनॉमी को बदलता हैं। बल्कि इंजन के मूविंग कम्पोनेन्ट्स के बीच के फ्रिक्शन को भी कम करता है। बता दे आपको कि इसमें साइलेंट स्टार्ट ACG स्टार्टर मौजूद है, जो इंजन को बिना आवाज किए स्टार्ट करता है। साथ ही यह इंजन 7,500rpm पर 10.72bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बात अगर इस बाइक के माइलेज की करे तो यह बाइक 65 Kmpl तक की माइलेज दे सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now

बता दे आपको की Honda SP 125, होंडा सीबी शाइन से ज्यादा, लंबी, ऊँची, और चौड़ी है, साथ ही इसमें नया एलईडी हेडलैम्प सेटअप, मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, और क्रोम शील्ड के साथ नया एग्जॉस्ट भी मौजूद है। बाइक का रियर लुक बहुत ही बेहतरीन है।

Name of the Bike Honda SP125
इंजन 123.94 cc
माइलेज 65 Kmp
कीमत 86,017 रुपए
Official Website Honda.com

बात अगर इसके फीचर्स कि करे तो इस बाइक में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर है, जिसमें एवरेज, ईसीओ इंडीकेटर, गियर इंडीकेटर, सर्विस इंडीकेटर और दूसरी जानकारियां भी मौजूद हैं, साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटिड हेडलैंप बीम, पासिंग स्विच, पांच स्पीड ट्रांसमिशन, एक्सटर्नल फ्यूल पंप, और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद हैं।

होंडा कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि Honda SP125 स्पोर्ट्स एडिशन कस्टमर के लिए एक अच्छी ऑप्शन हो सकती हैं, साथ ही ये राइडर को काफी पसंद भी आएगी। बता दे आपको कि होंडा SP 125, 5 कलर ऑप्शन के साथ मौजूद हैं। जो कि बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं। Striking Green, Imperial Red Metallic, Pearl Siren Blue, Matte Axis Grey Metallic, और Athletic Blue जैसी कलर मौजूद हैं।

अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 86,017 रुपए रखा हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 99,977 रुपए पड़ती हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 89,977 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 10,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 2,891 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।