बिना पता चले आपको Blood Cancer का मरीज बना रहे थे ये 2 ब्रांडेड शैम्पू

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemme जैसी ब्रांड के ड्राई शैम्पू में बेंजीन (Benzene) नामका खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे खून का कैंसर उआनी ब्लड कैंसर (Blood cancer) होने का खतरा है जिसे मेडिकल भाषा में ल्यूकेमिया (Leukemia) भी कहा जाता है। यूनिलीवर ने अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए सभी प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया है।
चलिए जानते हैं कि इस तरह के शैम्पू में ऐसे कौन से केमिकल इस्तेमाल किये जाते हैं, जो आपके शरीर में कैंसर पैदा कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि जो केमिकल इस तरह के शैम्पू में पाया जाता है, वो खाने की कुछ चीजों में भी पाया जाता है यानी उनके सेवन से भी आपको खून के कैंसर का खतरा हो सकता है।
ब्लड कैंसर का खतरा

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंजीन एक ऐसा केमिकल है जिससे वयस्कों में एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया सहित एक्यूट नॉन-लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (AML) का कारण बन सकता है।
बेंजीन केमिकल है कैंसर की जड़

ड्राई शैम्पू का बालों को गिला किये बिना पाउडर का स्प्रे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि बेंजीन के साथ ज्यादा संपर्क में आने से ल्यूकेमिया और अन्य बल्ड कैंसर हो सकते हैं।
बेंजीन से कैंसर होने की कितनी संभावना?

drugwatch की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अध्ययनों से पता चलता है कि बेंजीन के संपर्क में आने से कुछ कैंसर का खतरा 40% तक बढ़ सकता है। शोध से पता चलता है कि इसके कम संपर्क में आने से भी ल्यूकेमिया का जोखिम बढ़ा सकता है।
बेंजीन किस प्रकार के कैंसर का कारण बनता है?

cancer.org की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंजीन को इंसानों के लिए कैंसर पैदा करने वाला केमिकल माना गया है। यह एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (AML) का कारण बनता है। बेंजीन के संपर्क में इने से एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (ALL), क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (CLL), मल्टीपल मायलोमा और गैर-हॉजकिन लिंफोमा जैसे कैंसर का भी जोखिम है।
खाने की चीजों में भी पाया जाता है बेंजीन

IJFS की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ प्रोसेस्ड फूड जैसे ऑर्गन मीट, चिकन, मछली, मूंगफली, आलू, वनस्पति तेल, फल, पनीर, अंडे और जैतून में भी यह तत्व पाया जाता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स इस तरह के खाद्य पदार्थों के अधिक सेवन से बचने की सलाह देते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!