Tata Nexon कार मिल रही है बहुत ही सस्ते में, धाकड़ फीचर्स, शानदार माइलेज के साथ मार्केट में तबाही मचा रही है

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : टाटा मोटर्स किफायती कार बनाने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा वो सेफ्टी के मामले में भी सबसे आगे हैं। इसी वजह से भारत के साथ-साथ अन्य देशों में उनकी कारें खूब बिकती है। टाटा की कार मिडिल क्लास फैमिली के लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं। इस वजह से भारत में उनकी कई कारें सबसे अधिक बिकती है।
Tata Nexon मिडिल क्लास फैमिली के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है, लेकिन हर कोई एक साथ सारा पैसा देकर यह कार नहीं खरीद सकता है। इस वजह से कंपनी अब सिर्फ 2 लाख रुपये में यह कार खरीदने का मौका दे रही है।
यदि आप सिर्फ दो लाख रुपये में Tata Nexon कार खरीदना चाहते हैं तो यह लेख आपको अंत तक पढ़ना चाहिए। क्योंकि आगे हमने इस कार को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसमे इसकी इंजन, माइलेज, फीचर्स, कीमत और सिर्फ 2 लाख में खरीदने के बारे में बताया गया है।
टाटा ने इस कार को कुल 68 वेरिएंट में लॉन्च किया है, उसमे 1199cc से लेकर 1497cc तक का इंजन दिया गया है। वह इंजन 113.31bhp पर 3750rpm की अधिकतम शक्ति और 260Nm पर 1500-2750rpm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके अलावा पेट्रोल वेरिएंट की यह कार 17.01 से लेकर 17.44 kmpl की माइलेज देती है। वहीं, डीजल वेरिएंट कार 23.23 से लेकर 24.08 kmpl तक की माइलेज देती है।
इस कार में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, सामने की सीट का वेंटिलेशन, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयर बैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, Anti Lock Braking System और Multi-function Steering Wheel जैसे फीचर्स शामिल है।
Tata Nexon कार की एक्स शोरूम प्राइस 8.10 लाख से लेकर 15.50 लाख रुपये तक है। इसकी सभी वेरिएंट की प्राइस अलग-अलग रखी गई है। जो लोग इतना पैसा एक बार में देने में सक्षम नहीं है उनके लिए कंपनी ऑफर लेकर आई है कि वो सिर्फ 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर यह कार खरीद सकते हैं। इसके अलावा बचे हुए पैसे का उन्हें फाइनेंस करवाना होगा, फिर हर महीने बैठने वाली EMI एक निर्धारित समय तक देना होगा।