Sonipat news : खाड़ी देश में बिकेंगी सोनीपत की सब्जियां, UAE प्रिंस ने किसान कंवल सिंह से की मुलाकात; 500 करोड़ का होगा निवेश

सोनीपत। अब सोनीपत की सब्जियों और फलों का संयुक्त अरब अमीरात में निर्यात किया जाएगा। निर्यात के लिए प्रथम चरण में मटर, स्वीटकार्न और मशरूम पर सहमति बन गई है। यूएई के राजकुमार व विदेश कारोबार मामलों के प्रभारी ने सोनीपत में मशरूम और स्वीटकार्न की पैकेजिंग यूनिट को देखा।
उन्होंने सोनीपत, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ और नोएडा में यूएई की बिजनेस डेस्क स्थापित करके 500 करोड़ के निवेश की सहमति प्रदान की है। इससे किसानों से अपनी पसंद की फसलों का उत्पादन कराया जा सकेगा।
कारोबार के संदर्भ में उद्यान विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। जल्द ही यूएई और भारत सरकार इसे अंतिम रूप दे देंगी। यूएई और भारत के बीच राजनीतिक और कारोबारी रिश्तों को सु²ढ़ किया जा रहा है।
इसी क्रम में यूएई के राजघराने के विदेश कारोबार के प्रभारी राजकुमार मोहम्मद सालेह हसन मोहम्मद अलमुल्ला आजकल भारत दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार शाम को क्षेत्र के गांव अटेरना में पद्मश्री से सम्मानित कंवल सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने मशरूम, स्वीट कार्न, बेबी कार्न, मटर और शिमला मिर्च के खेतों का दौरा किया। उसके बाद मशरूम और स्वीटकार्न-बेबीकार्न की पैकेजिंग यूनिट का निरीक्षण किया।
यह है योजना
राजकुमार अलमुल्ला ने बताया कि यूएई सरकार भारत से खाद्य पदार्थों का कारोबार बढ़ाने की पक्षधर है। इसके लिए यूएई के 50 शहरों में खाद्य पदार्थों के काउंटर खोले जाएंगे। भारत से फल और सब्जी का आयात करने की योजना है।
इसके लिए कंवल सिंह चौहान के फार्म और पैकेजिंग यूनिट का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि यूएई को बिना केमिकल वाले उत्पादन चाहिए।
किसानों की सुधरेगी हालत
जिला उद्यान अधिकारी राकेश अहलावत ने बताया कि जिले में जहरमुक्त सब्जियों-फलों का उत्पादन किया जा रहा है। यह निर्यात मानकों पर खरा है। अब यूएई से निर्यात का करार हो गया है। इससे क्षेत्र के किसानों को ज्यादा कीमत मिल सकेगी।
यूएई अपनी जरूरत व मानकों के अनुसार उत्पादन कराएंगा। इसके लिए वह किसानों से अनुबंध करेगा। पहला अनुबंध कंवल सिंह चौहान से कर लिया गया है। जल्द ही अन्य किसान समूहों से भी अनुबंध किया जाएगा।
मटर, मशरूम और स्वीटकार्न का होगा निर्यात
कंवल सिंह चौहान ने बताया कि यूएई के राजकुमार के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार शाम को अटेरना में फार्म और पैके¨जग यूनिट का दौरान किया। उसके बाद रविवार को दिल्ली में उनके साथ बैठक की गई। उसमें मटर, मशरूम और स्वीटकार्न का निर्यात प्रथम चरण में करने का अनुबंध हुआ है।
इस अनुबंध को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के माध्यम से स्वीकृति को भेजा जाएगा। उसके साथ ही निर्यात आरंभ कर दिया जाएगा। यूएई के राजकुमार ने कुछ अन्य सब्जियों की मांग की है। अनुबंध होने के बाद उनका उत्पादन आरंभ किया जाएगा।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!