Small business: इस तरह की दूकान को खोलकर 15000 की मशीन से 1 से 2 लाख रुपये महीना की इनकम

SB News Digital Desk, नई दिल्ली : Small business: इस तरह की दूकान को खोलकर 15000 की मशीन से 1 से 2 लाख रुपये महीना की इनकम, यदि आपके पास कोई दुकान है लेकिन माल भरने के लिए लाखों रुपए का कैपिटल इन्वेस्टमेंट नहीं है। तो दुकान को किराए पर देने की जरूरत नहीं है। मात्र ₹15000 की मशीन से आप एक बड़े कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। एक डेढ़ लाख रुपए तो महीने का बन जाएगा लेकिन पोटेंशियल इससे बहुत ज्यादा है।
भारत के किसी भी शहर में यह बिजनेस किया जा सकता है। इसके लिए किसी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है। 10th पास से लेकर MBA तक कोई भी कर सकता है। यह आपके ऊपर डिपेंड करेगा कि आपका मुनाफा कितना ज्यादा होगा। मशीन का नाम sublimation printing machine है और इस मशीन से आप कई प्रकार की प्रिंटिंग कर सकते हैं। एक बर्थडे गिफ्ट आइटम से लेकर हजारों लोगों के लिए बड़े इवेंट के प्रोडक्ट प्रिंट कर सकते हैं।
यह मशीन टेबल के ऊपर इंस्टॉल हो जाती है। इस मशीन से आप T-shirt, Coffee mug, Cap, Ceramic Plate, Ceramic Tiles इत्यादि प्रिंट कर सकते हैं। कॉलेज में पढ़ने वाले 100% स्टूडेंट्स अपने लिए कम से कम एक टी-शर्ट जरूर प्रिंट करवाते हैं। कुछ तो ऐसे दीवाने होते हैं कि हर सप्ताह एक नई टी शर्ट प्रिंट करवाते हैं। फैमिली पार्टी में किसी के लिए स्पेशल प्रिंटेड Ceramic Plate देने का चलन बढ़ता जा रहा है।
मकान छोटा हो या बड़ा, ऐसा कोई घर नहीं हो सकता जिसमें प्रॉपर्टी ओनर अपनी पसंद की कस्टमाइज प्रिंटेड Ceramic Tiles लगाने का मौका छोड़ देगा और अपनी कंपनी के नाम अथवा अपने पसंदीदा फोटो वाले प्रिंटेड Coffee mug का अपना क्रेज है। आपको प्रत्येक ऑफिस टेबल पर एक प्रिंटेड कॉफी मग जरूर रखा हुआ दिखाई देगा।
यदि केवल टीशर्ट की बात करें तो रिटेल मार्केट के अलावा इसकी कॉरपोरेट्स सप्लाई बहुत ज्यादा है। पहले केवल मेट्रो सिटी में किसी बड़े इवेंट के समय, उस इवेंट के लिए स्पेशल प्रिंटेड टी-शर्ट प्रिंट करवाई जाती थी परंतु अब तो लोग छोटे से छोटे इवेंट के लिए टी शर्ट प्रिंट कराने लगे हैं। कई कारपोरेट कंपनियों में प्रिंटेड t-shirt, उनके कर्मचारियों के लिए यूनिफार्म बन गई है। यानी आपको हमेशा काम मिलता रहेगा और यह काम लगातार बढ़ता चला जा रहा है।
जैसा कि आपको शुरुआत में बताया गया कि, ₹15000 की मशीन से आप केवल 1.5 लाख रुपए महीने की कमाई कर पाएंगे। जब आपके पास आर्डर बढ़ने लगेंगे तो आपको एक नई मशीन की जरूरत होगी। बाजार में कई मशीन मौजूद है। एक मशीन ऐसी भी है जो 1 घंटे में 1 लाख टीशर्ट प्रिंट कर देती है। इसकी कीमत मात्र आठ लाख रुपए है। यानी यदि इस मशीन को इसकी फुल कैपेसिटी के साथ मात्र 8 घंटे चलाया जाए तो मशीन की पूरी कीमत वसूल हो जाएगी।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!