SBI Scheme: एसबीआई की स्कीम के तहत छोटा सा निवेश करने पर मिल रहे उन्हें 49 लाख रुपए, 41 लाख का होगा फायदा

SB News Digital Desk : यह योजना 9 सितंबर 2009 को शुरू की गई थी और अब 14 साल पुरानी हो गई है। अगर किसी व्यक्ति ने इस स्कीम की शुरुआत से हर महीने 5000 रुपये का निवेश किया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 49.44 लाख रुपये हो गया होता.
एसबीआई म्यूचुअल फंड की एक स्कीम ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह स्कीम है एसबीआई स्मॉल कैप फंड. यह योजना 9 सितंबर 2009 को शुरू की गई थी और अब 14 साल पुरानी हो गई है। अगर किसी व्यक्ति ने इस स्कीम की शुरुआत से हर महीने 5000 रुपये का निवेश किया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 49.44 लाख रुपये हो गया होता. इन 14 सालों में हर महीने 5000 रुपये की दर से कुल 8.40 लाख रुपये एसबीआई स्मॉलकैप फंड में निवेश करना होगा।
एसबीआई स्मॉल कैप फंड में कुल 8.40 लाख रुपये का निवेश करना था और स्कीम में पैसा बढ़कर 49.44 लाख रुपये हो जाता. यानी आपको 41.04 लाख रुपये का सीधा फायदा हुआ होगा. एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP या हर महीने एक निश्चित राशि निवेश) में 22.85 प्रतिशत CAGR का रिटर्न दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस फंड का प्रबंधन नवंबर 2013 से मुख्य निवेश अधिकारी-इक्विटी आर श्रीनिवासन द्वारा किया जा रहा है।
अगर मैंने एकमुश्त 10 लाख रुपये निवेश किए होते तो अब यह 1.37 करोड़ रुपये होता।
अगर किसी व्यक्ति ने स्कीम के एनएफओ के दौरान एकमुश्त 10 लाख रुपये का निवेश किया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा करीब 1.37 करोड़ रुपये होता. एसबीआई स्मॉल कैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. एसबीआई की यह स्कीम इंडस्ट्री के सबसे पुराने स्मॉल कैप फंडों में से एक है। इस योजना के तहत 65 प्रतिशत संपत्ति स्मॉल कैप शेयरों में निवेश की जाती है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!