SB News

लो जी Samsung का नया 5G स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स, धांसू कैमरा क्वालिटी, शानदार बैटरी बैकअप, जाने अधिक

नमस्कार दोस्तों सैमसंग ने दिवाली के बाद अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसमें इस फोन की डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा है लोग इस फोन को खरीदने के लिए शोरूम के आगे भीड़ लगे हुए खड़े हैं
 | 
news

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : हाल ही में 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च हुए सैमसंग के इस फोन को कई लोग पसन्द कर रहे है। Samsung Galaxy S23 Fe में सब कुछ मस्त है।
 

 

दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 और आईपी68 रेटिंग वाला यह फोन Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले और 8GB की रैम के साथ लॉन्च हुआ है।

सैमसंग के इस फोन को खरीदने से पहले इसके बारे में जानना जरूरी है, आप भी नीचे दी गई इन्फॉर्मेशन को पढ़कर सब फीचर, कीमत आदि के बारे में जान सकते है।

 

 

 

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा वाली 6.4 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले में 1450 Nits की ब्राइटनेस के साथ 1080 × 2340 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन मिलता है।

Camera – 50 मेगा पिक्सल का वाइड, 8 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो और 12 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। सैमसंग ने इसमें सिर्फ 10 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
 

WhatsApp Group Join Now

RAM And Processor – एंड्रॉयड 13 और वन यूआई 5.1 के ओएस के साथ Exynos 2200 की चिपसेट के साथ 4nm का प्रोसेसर सैमसंग ने इस फोन में दिया है। इसमें रैम ऑप्शन सिर्फ 8GB का है, जबकि रोम में दो ऑप्शन 128GB और 256GB है।
 

Battery – आधे घण्टे में 50% तक चार्ज होने वाली 4500mAh की बैटरी Samsung Galaxy S23 Fe में दी गई है।
 

Other Features – इतने Samsung Galaxy S23 Fe Features के अलावा इसके आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है तथा यह फोन IP68 रेटेड है। सैमसंग ने इस फोन को Mint, Cream, Indigo, Tangerine, Purple और Graphite रंगो में बनाया है।

Samsung Galaxy S23 Fe Ki Price इंडिया में ₹79,999 से ₹84,999 है, जो इंडिया में थोड़ी ज्यादा है। अभी यह फोन अमेजन की साइट पर बिक रहा है, वह भी दोनों वैरिएंट के साथ।

इसका 128 जीबी रोम वाले वैरिएंट पर 25% छूट ऑफर लागू है, जिससे आप ₹59,999 में ले सकते हैं, वहीं 256 जीबी रोम वाला वैरिएंट 24% डिस्काउंट पर ₹64,999 में आ जाएगा।