Rewari Robbery: कंपनी कर्मचारी परिवार के साथ गए थे देहरादून, लाखों के गहने और नकदी उड़ा ले गए चोर

रेवाड़ी। जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के सेक्टर-19 स्थित आनंदम आवास सोसायटी में रहने वाले वाले एक कंपनी कर्मचारी के फ्लैट में चोरों ने सेंध लगा दी। कंपनी कर्मचारी परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। पड़ोसी द्वारा सूचना देने के बाद वह वापस लौटे। चोर फ्लैट से लाखों रुपये के गहने, नकदी और दो लेपटाप …
 
Rewari Robbery: कंपनी कर्मचारी परिवार के साथ गए थे देहरादून, लाखों के गहने और नकदी उड़ा ले गए चोर


रेवाड़ी। जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के सेक्टर-19 स्थित आनंदम आवास सोसायटी में रहने वाले वाले एक कंपनी कर्मचारी के फ्लैट में चोरों ने सेंध लगा दी। कंपनी कर्मचारी परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। पड़ोसी द्वारा सूचना देने के बाद वह वापस लौटे। चोर फ्लैट से लाखों रुपये के गहने, नकदी और दो लेपटाप चोरी कर ले गए। सोसायटी के एक अन्य फ्लैट में भी चोरों ने सेंध लगाई है।

देहरादून गए थे कंपनीकर्मी

पुलिस को दी शिकायत में उत्तराखंड के जिला पोढ़ी गढवाल के गांव पदमपुर रहने वाले संदीप पटवाल ने कहा है कि वह मानेसर स्थित मारुति कंपनी में कार्यरत है और धारूहेड़ा की आनंदम सोसायटी में परिवार के साथ रहते है। वह 16 दिसंबर की सुबह परिवार के साथ देहरादून गए थे। 17 दिसंबर की सुबह उनकी पड़ोसी अंजली ने फोन कर बताया कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है। वह परिवार के साथ दिन में वापस फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला तोड़ा हुआ था। अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।

गहने और नकदी चोरी

संदीप पटवाल के फ्लैट से चोर दो लेपटाप, 15 हजार रुपये, उनकी पत्नी का सोने का नथ, मांग टीका, मंगलसूत्र, सोने की दो चेन, कानों की दो बालियां, सोने के सिक्के, सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, चार जोड़ी पायल, बच्चे की हसली, पांच जोड़ी कंगन और तीन हाथ घड़ी चोरी कर ले गए। चोरों ने उनके पड़ोस में स्थित एक और फ्लैट में चोरी की वारदात की है। वहां से भी चोर लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद सेक्टर-छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!