SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले पढ ले ये खबर , इन ट्रांजेक्शन पर लगेगी पेलेंटी

SB News Digital Desk:SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले पढ ले ये खबर , इन ट्रांजेक्शन पर लगेगी पेलेंटी ,एसबीआई क्रेडिट कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले इस खबर को आप ध्यान से पढ़ें क्योंकि अब एसबीआई बैंक ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. यह नियम 1 मई 2023 से लागू भी हो गए हैं.देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड एंड पेमेंट सर्विस ने नियमों में बदलाव कर दिया है इसलिए आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले यह नियम जान ले।
इसके पीछे दो कारण हैं। पहला क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कई तरह के ऑफर और छूट मिल जाती हैं। दूसरा कारण यह है कि क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई रकम को वापस करने के लिए 45 दिन का समय मिलता है।
देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) भी शामिल है। अब अगर आप एसबीआई (SBI) का क्रेडिट इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा।
ये नियम 1 मई, 2023 से बदले गए हैं। इसके बारे में एसबीआई (SBI) की वेबसाइट के जरिए जानकारी दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज की तरफ से कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं और कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग ऑफर मिलते हैं।
मौजूदा समय में लोग खरीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके पीछे दो कारण हैं। पहला क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कई तरह के ऑफर और छूट मिल जाती हैं।
दूसरा कारण यह है कि क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई रकम को वापस करने के लिए 45 दिन का समय मिलता है। देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते है।इनमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) भी शामिल है। अब अगर आप एसबीआई (SBI) का क्रेडिट इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा।
SBI क्रेडिट कार्ड को लेकर होने वाले बदलाव
1- नए नियम के अनुसार, 5 लाख रुपये माइलस्टोन खर्च पर ऑरम (AURUM) कार्डधारकों को अब आरबीएल लक्स (RBL Luxe) से 5,000 रुपये का कूपन नहीं दिया जाएगा, लेकिन Tata CLiQ Luxury से वाउचर मिलेगा।
2- अब ऑरम कार्ड (AURUM Card) में ईजीडायनर प्राइम और लेंसकार्ट गोल्ड मेंबरशिप के बेनिफिट नहीं दिए जाएंगे।
3- सिंपलीक्लिक SBI कार्ड और सिंपलीक्लिक एडवांटेज के जरिए रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन पर 5X रिवार्ड प्वाइंट की बजाय 1X रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे।
4- 1 अप्रैल, 2023 से SBI Card सिंपलीक्लिक SBI कार्ड और सिंपलीक्लिक एडवांटेज के साथ लेन्सकार्ट ऑनलाइन खरीदारी पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट के बजाय 5X रिवॉर्ड प्वाइंट मिल रहे हैं। वैसे कार्ड पर अपोलो 24X7, बुकमायशो, क्लियरट्रिप, ईजीडायनर और नेटमेड्स से ऑनलाइन खरीदारी पर 10X रिवार्ड प्वाइंट अभी भी मिलेंगे।
6- वहीं SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर प्रोसेसिंग फीस को बढ़ा दिया गया है। वहीं एसबीआई कार्ड ने यूजर्स को भेजे गए एसएमएस (SMS) में जानकारी दी थी कि अब उन्हें 99 रुपये+टैक्स की जगह 199 रुपये+टैक्स देने होंगे। यह नियम 17 मार्च, 2023 से लागू हो चुका है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!