RBI new guidelines : RBI ने ग्राहकों को दी चेतावनी एक भी नोट निकला नकली तो होगा ये हाल

SB News Digital Desk: RBI new guidelines : RBI ने ग्राहकों को दी चेतावनी एक भी नोट निकला नकली तो होगा ये हाल ,आरबीआई द्वारा दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है। ऐसे आरबीआई ने दो हजार के नोट को लेकर एक और मैसेज दिया है। जिसके तहत ये कहा गया है कि अगर नोट नकली निकला तो...
RBI Guidelines on Fake Notes:
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया है. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक आप 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक अपने दो हजार रुपए के नोट को बदल सकते हैं.
इसके लिए आरबीआई ने बैंकों को कई गाइडलाइंस दी है. इनमें से एक गाइडलाइंस फेक यानी फर्जी नोट पर भी है. इसमें बताया है कि यदि नोटों की गड्डी में दो हजार रुपए के फर्जी नोट निकलते हैं तो बैंक को तुरंत क्या एक्शन लेना चाहिए. गौरतलब है कि आरबीआई ने तीन अप्रैल 2023 को फर्जी नोट की मॉनिटरिंग, शिकायत को लेकर दिशा-निर्देश दिया था.
बैंक लगाए नोट जांचने वाली मशीन-
आरबीआई ने बैंकों को लिखे लेटर में कहा है कि बैंक को जैसे ही दो हजार रुपए के नोट मिलते हैं तो नोट जांचने वाली मशीन (NSM) पर उसे डालें ताकि उसकी सटीकता और प्रमाणिकता की पुष्टि हो सके. वहीं, यदि बैंक को दो हजार रुपए के नकली नोट निकलते हैं तो उसके बदले में ग्राहक को कोई दूसरा नोट न दें. बैंक ने यदि ऐसा किया तो बैंक की भागीदारी मानी जाएगी. साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा. नोट नकली है तो उस पर 'Counterfeit Note' की मुहर तय फॉर्मेट में लगाएं. सभी नकली नोट को एक अलग रजिस्टर में दर्ज करें.
यदि निकलते हैं चार नकली नोट-
आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक यदि एक ट्रांजेक्शन में चार नकली नोट निकलते हैं तो नोडल बैंक अधिकारी महीने के अंत में पुलिस को रिपोर्ट करें. इसके साथ संदेहजनक जाली नोट भी पुलिस को जमा करें. वहीं, यदि एक ट्रांजेक्शन में पांच नकली नोट निकलते हैं तो नोडल ऑफिसर तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देगा. साथ ही एफआईआर दर्ज करवाकर इसकी जांच भी की जाएगी. एफआईआर की एक कॉपी मेन ब्रांच को भेजी जाएगी.
नकली नोट देने वाले की पहचान करने के लिए बैंक हॉल एरिया और काउंटर को सीसीटीवी की निगरानी में रखें. साथ ही आंतरिक पॉलिसी के अनुसार इसकी रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखें.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!