Ration Card: राशन कार्डधारीयो के लिए खुशखबरी , इन लोगो को मिलेगा 2 महीने का राशन बिलकुल फ्री

 
ration card

SB News Digital Desk: Ration Card: राशन कार्डधारीयो के लिए खुशखबरी , इन लोगो को मिलेगा 2 महीने का राशन बिलकुल फ्री  ,अबकी बार मई महीने में मिलेंगे 2 महीने के एस्ट्रा फ्री गेहूं चावल, राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले बल्ले कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहे इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है.

सरकार ने गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए Ration Card चलाए हुए है जिन- जिन गरीब परिवारों के राशन Card बने हुए है उनको केंद्र सरकार विभिन्न खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाती है. यदि आपका भी राशन Card बना हुआ है तो खुश हो जाइए, क्योंकी May महीने से सरकार कार्डधारको को Double फायदा देने वाली है.
 


8 मई तक राशन किया जाएगा वितरित
राज्य में April महीने में राशन कार्डधारको को राशन नहीं दिया गया. वहीं मई महीने में Double राशन 8 May तक दिया जाएगा. डिपो होल्डर ने राशन के वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी,

वही राशन कार्ड होल्डरो ने Ration वितरण में देरी होने के कारण काफी नाराजगी जताई है, जिस वजह से विभाग ने राशन वितरण की समयावधि भी बढ़ा दी है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी आदेशों के बाद Depot हॉल्डर और उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. उपभोक्ता पिछले काफी समय से राशन मिलने का इंतजार कर रहे थे, अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है.
 


कार्डधारको को मिली बड़ी राहत
Depot होल्डर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल महीने से राशन न मिलने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, राशन न आने के कारण उपभोक्ताओं को Ration वितरित नहीं किया जा सका, जिस वजह से कार्डधारक काफी परेशान थे. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 8 May से राशन दिए जाने वाली घोषणा के बाद उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!