Rajasthan Weather Update:किसानो के चहरे पर ख़ुशी की लहर, फिर टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड कल से इन जगह पर शुरू होगी भारी बारिश

 
Rajasthan Weather Update

SB News Digital Desk: Rajasthan Weather Update:किसानो के चहरे पर ख़ुशी की लहर, फिर टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड कल से इन जगह पर शुरू होगी भारी बारिश,प्रदेश में मानसून के  सक्रिय होने के कारण  मरूधरा के रहवासी तपन और तपिश से दूर हुए है. वहीं इसी बीच  मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आने वाले दिनों के लिए राजस्थान के कुछ जिलों को लेकर मौसम की जानकारी को जारी किया है.
 

प्रदेश में मानसून के  सक्रिय होने के कारण  मरूधरा के रहवासी तपन और तपिश से दूर हुए है. जिसके कारण वह मानसून की बौछारों का जमकर मजा उठा रहे है. वहीं इसी बीच  मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आने वाले दिनों के लिए राजस्थान के कुछ जिलों को लेकर मौसम की जानकारी को जारी किया है.

WhatsApp Group Join Now

मौसम विज्ञान केंद्र के जरिए जारी अलर्ट में भारी बारिश के साथ प्रदेश के कुछ जिलों में  हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने झालावाड़,प्रतापगढ़,डूंगरपुर,बांसवाड़ा  रेड अलर्ट  जारी कर बताया है कि  इन सभी जिलों में 200 MM से अधिक बारिश होने की संभावना है.  इसी के साथ उदयपुर,भीलवाड़ा,कोटा,सिरोही, जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया है कि  इन सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना  है. 
 


गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के चलते  अधिकांश जिलों के तापमान में काफी गिरावट आई है. पूर्वी राजस्थान के जिलों में तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो इस वजह से हल्की और ढीली बंधी वस्तुओं का नुकसान हो सकता है.

मौसम विभाग का सुझाव है कि इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें.पेड़ों के नीचे बैठने से बचें. साथ ही मौसम खराब होने पर घर से बाहर निकलने से बचें.जानकारी के मुताबिक राजस्थान में इसके अलावा भी कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!