Rajasthan Weather News: राजस्थान के इन 5 जिलो में भारी बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट जारी, IMD ने दी जानकारी

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : Rajasthan Weather News: राजस्थान के इन 5 जिलो में भारी बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट जारी, IMD ने दी जानकारी, राजस्थान में मानसून लगातार अपनी रफ्तार पड़े हुए हैं, बारिश की अच्छी गतिविधियां लगातार जारी है. राजस्थान की बात करें तो राजस्थान के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बारिश की तेज गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजलियों का अलर्ट जारी किया है.
मानसून फिर एक बार स्ट्रांग जोन में
राजस्थान में मानसून फिर एक बार स्ट्रांग जोन में है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम ने अब वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम का रूप ले लिया है, जिसके कारण मौसम विभाग ने पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में अभी वेस्टर्न विंड भी मजबूत चल रही है जिसके कारण बारिश की गतिविधियां लगातार तेज हो रही है.
वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम के कारण अब राजस्थान, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्य प्रदेश में भी अच्छी बारिश हो रही है. ये सिस्टम इतना प्रभावशाली है कि इसके असर से मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर तक मानसून की तेज गतिविधियां जारी रहेगी, और मध्य प्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है.
लगातार जारी है बारिश का दौर
कल की बात करें तो राजस्थान के चुरू, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, डुंगरपुर, अजमेर, अलवर और जोधपुर सहित 17 जिलों में बहुत बढ़िया बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी और तेज बारिश होने की संभावना है. वर्तमान में कोटा उदयपु,र जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियां लगातार जारी है.
आज देश के इन राज्यों में होने वाली है जोरदार बारिश, जाने देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टियां घोषित, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी देखे,,
प्रदेश के अधिकांश भागों में 5 दिन से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. कल भी मौसम विभाग ने राजस्थान के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था. आज मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर सहित पांच जिलों को रखा गया है.
आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी जिलों जोधपुर और बीकानेर संभाग के इलाकों में अगले दो से पांच दिन तक बारिश की लगातार गतिविधियां जारी रहने की पूरी-पूरी संभावना है. जोधपुर संभाग के दक्षिण क्षेत्र में बादलों गरजने के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है. इस जगह पर विभाग के अनुसार 5 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट है.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!