Rajasthan New District List: गेम चेंजर बने गहलोत, फलोदी,बलोतरा व सांचौर समेत 19 नए जिलों की घोषणा

Rajasthan New District List: राजस्थान की गहलोत सरकार ने चुनावी साल में बड़ी घोषणा करते हुए कुल 19 नए जिलों पर मुहर लगा दी है. अब राजस्थान में 50 जिले हो चुके है. 
 
New District Rajasthan

भागीरथ ढाका, जयपुर/SB News Desk: राजस्थान की गहलोत सरकार ने चुनावी साल में नए जिलों की घोषणा कर दी है. आपको बता दे कि राजस्थान में पिछले लंबे समय से नए जिले बनाने की डिमांड की जा रही थी. 

अशोक गहलोत सरकार के इस बजट में अनुमान लगाया जा रहा था कि 5 से 6 नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है. इसमें जयपुर से कोटपुतली, बाड़मेर से बोलतरा और जोधपुर से फलौदी अलग जिला बन सकता है. तो वहीं नागौर से डीडवाना, अजमेर से ब्यावर और अलवर से भिवाड़ी अलग जिले बन सकते है. ये 6 वो इलाके है जो जिला बनने की रेस में सबसे आगे माने जा रहे थेलेकिन इसके बाद संचौर से सुखराम बिशनोई की सरकार में मजबूत पकड़ के चलते संचौर को इसमे शामिल किया जा सकता है. अब खबर यह है कि कुल 19 जिलों कि घोषणा हुई है और जिसके बाद अब राजस्थान में 50 जिले हो चुके है और चुनावी साल में मुख्यमंत्री गहलोत ने इस घोषणा पर मुहर लगाई है. 

  1. अनूपगढ़, 
  2. बालोतरा
  3. ब्यावर
  4. डींग
  5. डीडवाना
  6. दूदू
  7. गंगापुर सिटी
  8. जयपुर उत्तर
  9. जयपुर दक्षिण
  10. जोधपुर 
  11. कोटपूतली
  12. बहरोड़
  13. नीमका थाना
  14. फलोदी 
  15. सलूम्बर 
  16. सांचोर
  17. शाहपुरा भीलवाड़ा

हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहें है... 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!