Sania Mirza-Shoaib Malik के शो का प्रोमो आया सामने, तलाक की अफवाहों के बीच दोनों दिखे कुछ इस अंदाज में

Sania Mirza-Shoaib Malik Relationship: काफी दिनों से सानिया मिर्जा(Sania Mirza) और शोयेब मलिक(Shoaib Malik) के तलाक के चर्चे सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि ये कपल एक सेलिब्रिटी टॉक शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ (The Mirza Malik Show) में एक साथ नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमों लॉन्च हो चुका है. प्रोमो में …
 
Sania Mirza-Shoaib Malik के शो का प्रोमो आया सामने, तलाक की अफवाहों के बीच दोनों दिखे कुछ इस अंदाज में


Sania Mirza-Shoaib Malik Relationship: काफी दिनों से सानिया मिर्जा(Sania Mirza) और शोयेब मलिक(Shoaib Malik) के तलाक के चर्चे सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि ये कपल एक सेलिब्रिटी टॉक शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ (The Mirza Malik Show) में एक साथ नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमों लॉन्च हो चुका है. प्रोमो में कपल बिल्कुल हंसते खेलते दिखाई दे रहे हैं. 

सानिया मिर्जा और शोयेब मलिक का शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ उर्दूफ्लिक्स(Urduflix) पर रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि ये एक म्यूजिकल सेलिब्रेटी टॉक शो हैं जिसे सानिया और शोयेब साथ मिलकर होस्ट करने वाले हैं. इस शो स्पॉटिफाई द्वारा प्रेसेंट किया गया है. इस शो के प्रोमो को शोयेब मलिक ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “स्पॉटिफाई प्रेजेंट्स द मिर्जा मलिक शो.. जल्द ही आ रहा है. उर्दूफ्लिक्स पर बने रहें.” आपको बता दें कि प्रोमो में सानिया और शोयेब बहुत सारी पाकिस्तानी सेलिब्रेटीज से बात-चीत करते नजर आए हैं.

सानिया-शोयेब के बीच तलाक होने की काफी दिनों से उड़ रही हैं खबरे
अभी कुछ दिनों पहले सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टा प्रोफाइल पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक इमोशनल पोयम लगाया था जिसके बाद इस ये बात और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थीं कि सानिया की जिंदगी में किन परेशानियों से जूझ रही हैं. अभी हाल ही में ऐसी खबरें भी आई थी जिसमें बताया जा रहा था कि सानिया और शोयेब ने पहले ही तलाक ले लिया है बस कुछ लीगल इश्यूज की वजह से लोगों को अभी तक लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं दी है.



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!