Profitable Farming: इस तकनीक से 1 एकड़ से हो रही डेढ़ लाख की कमाई

 
बिज़नेस

SB News Digital Desk : आज के समय में हर बिजनेस में मुनाफा देखा जाता है. कृषि इस दुनिया का सबसे पुराना बिजनेस है, जो आज तक कायम है. ये किसानों के लिए कुछ समय तक ही पेट भरने का एक मात्र जरिया था, लेकिन आज किसानों ने अपनी सूझ-बूझ से सफलता हासिल कर ली है. अब फसल उगाने के तरीके बदले गए हैं, तकनीकों में भी बदलाव हुआ है. एक किसान अब दूसरे किसान से प्रेरणा लेकर खेती में नए मुकाम हासिल कर रहा है.

ताज्जुब की बात तो यह है कि कभी एक एकड़ जमीन से किसान सिर्फ अपने व्यक्तिगत खर्चे ही पूरे कर पाते थे, लेकिन आप चाहें तो अपनी सूझ-बूझ से एक एकड़ खेत से 1 लाख रुपये महीने की आमदनी ले सकते हैं. इसके लिए आपको या तो ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलें लगानी होंगी या अपनी जमीन पर एक साथ इन 5 कामों को शुरू करना होगा. इनके लिए सरकार किसानों की आर्थिक मदद और ट्रेनिंग की सुविधा भी देती है.

 
 

 

 


 

WhatsApp Group Join Now

एक एकड़ जमीन से मुनाफा कमाने के लिए खेत की बाडबंदी करना भी जरूरी है, ताकि फसल को जंगली जानवरों से नुकसान ना हो. इसके  लिए खेत की बाउंड्री पर पेड़ लगाएं. आप चाहें तो पोपलर, शीशम, सांगवान, महानीम, चन्दन , महोगनी, खजूर के पेड़ लगा सकते हैं, जो कुछ सालों बाद लकड़ी का उत्पादन देंगे या फिर अपने इलाके की मिट्टी और तापमान के हिसाब से फलदार पेड़ भी लगा सकते हैं, जिससे फलों का उत्पादन मिलेगा और अतिरिक्त आमदनी होगी.

 

पेड़ लगाकर खेत की बाडबंदी करने के बाद सबसे पहले पशुओं का इंतजाम करें, जिसमें गाय या भैंस हो सकती है. ये पशु दूध उत्पादन देकर आपकी आमदनी को बढ़ाएंगे ही, इनके गोबर से खेत के लिए खाद का इंतजाम भी हो जाएगा. फिर आप चाहें तो पेड़ के साथ-साथ खेत के किनारे-किनारे पशुओं के लिए चारा भी उगा सकते हैं. कई पशु दिन में 80 लीटर तक दूध देते हैं, जिसे बेचकर एक ही महीने में हजारों की आमदनी हो जाती है.

 

एक एकड़ खेत का एक हिस्सा मौसमी सब्जियों की मिश्रित खेती के लिए भी रख सकते हैं. आप चाहें तो सालभर इस्तेमाल होने वाले टमाटर, मिर्च, धनिया, अदरक से लेकर फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ जैसी पत्तेदार सब्जियां या बैंगन और आलू भी उगा सकते हैं.

 

 

 

 

ये सब्जियां बाजार में हाथोंहाथ बिक जाती है. एक बार इन सब्जियों की बुवाई करने के बाद कई बार हार्वेस्टिंग ले सकते हैं. आप चाहें तो आधा एकड़ खेत में पॉलीहाउस लगाकर भी ये सब्जियां उगा सकते हैं.

भारत में हर सीजन में कोई ना कोई दाल, तिलहन और अनाज की खेती की जाती है. खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा दाल उगाई जाती हैं, चावल और मक्का-बाजरा की खेती होती है, जबकि रबी सीजन में गेहूं, सरसों आदि उगाए जाते हैं. इस तरह फसल चक्र के हिसाब से हर सीजन में दलहन, तिलहन या अनाज, इन तीनों में से एक कोई एक फसल उगाकर भी अच्छा उत्पादन और हर 4-5 महीने में बंधी-बंधाई आमदनी ले सकते हैं.

 

 

 


 

सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. कई राज्य सरकारें तो किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए पैसा दे रही हैं.इससे किसान बिजली और सिंचाई का खर्चा बचा सकते हैं. इतना ही नहीं, सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन लेकर बाजार में भी बेच सकते हैं.

 

इससे हर महीने किसानों को अतिरिक्त आमदमी होगी. कई रिसर्च में पता चला है कि सोलर पैनल के नीचे खाली पड़ी जगह पर आसानी से कम लागत में ही सब्जियां उगाई जा सकती है.
 

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!