SB News

PNB: इस मे FD कर सो जाओ 400 दिन मे पैसा डबल, मिल गया बड़ा राज

PNB इस मे FD कर सो जाओ 400 दिन मे पैसा डबल, मिल गया बड़ा राज, अगर आप किसी बैंक मे fd करवा के अच्छा रिटर्न लेना चाहते हो तो फिर ये बैंक दे रही सबसे अच्छा मुनाफा
 | 
PNB

SB News Digital Desk : PNB इस मे FD कर सो जाओ 400 दिन मे पैसा डबल, मिल गया बड़ा राज, अगर आप किसी बैंक मे fd करवा के अच्छा रिटर्न लेना चाहते हो तो फिर ये बैंक दे रही सबसे अच्छा मुनाफा, आपको बता दें कि पीएनबी अपने 444 दिन की एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है। पीएनबी की ओर से 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर ब्याज को 6.25 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 5.8 प्रतिशत था... 

एफडी कराने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है। सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की चुनिंदा अवधि की एफडी की ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।  



इस बढ़ोतरी के बढ़ोतरी के बाद बैंक की ओर से 7 दिन से 10 वर्ष की अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 4.0 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत और अतिवरिष्ठ नागरिकों को 4.3 प्रतिशत से लेकर 8.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार, ये बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 नवंबर, 2023 से लागू हो गई है। 

WhatsApp Group Join Now



पीएनबी की ओर से 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर ब्याज को 6.25 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 5.8 प्रतिशत था। वहीं, 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि पहले 5.8 प्रतिशत था। 


बैंक की ओर से अधिकतम ब्याज 444 दिनों की एफडी पर दिया जा रहा है। इसमें सामान्य निवेशकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ निवेशकों को 7.75 प्रतिशत और अति-वरिष्ठ निवेशकों को 8.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।



बता दें, बैंक द्वारा 60 वर्ष से लेकर 80 वर्ष से कम के निवेशकों को आधार प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 प्रतिशत का ब्याज बैंक दे रहा है।



7 से लेकर 45 दिन - 3.5%

46 से लेकर 179 दिन- 4.5%


180 से लेकर 270 दिन - 6.0%

271 से लेकर एक वर्ष से कम - 6.25%

एक वर्ष -6.75%

एक वर्ष से अधिक से लेकर 443 दिन - 6.8%


444 दिन- 7.25%

445 दिन से लेकर दो वर्ष - 6.8%

दो वर्ष से अधिक तीन वर्ष - 7.0%

तीन वर्ष से अधिक पांच वर्ष -6.5%

पांच वर्ष से अधिक 10 वर्ष से कम -6.5%