PM Mudra Yojana :पैसा उधार लेने का झंझट ख़त्म अब सरकार दे रही है घर बैठे लोन ऐसे उठाए फायदा

PM Mudra Yojana :पैसा उधार लेने का झंझट ख़त्म अब सरकार दे रही है घर बैठे लोन ऐसे उठाए फायदा, देश में गरीबी चरम पर है इस काम करने के लिए और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद करने के लिए सरकार लगातार कई योजनाओं पर कम कर रही है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) की शुरू की गई इसके तहत अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन मुहैया कराया जाता है.
ऐसे में यदि आप कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो सरकार आपको 10 लख रुपए तक के लोन देगी इसके लिए सरकार की प्रक्रिया से गुजरना होगा जो की काफी आसान है तो लिए आज से विस्तार से जानते है।
मुद्रा लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। मुद्रा लोन के लिए अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दरें ले सकते हैं। सामान्यतः न्यूनतम ब्याज दर 10 से 12% होती है।
यह लोन छोटे व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी उपलब्ध है। इसके अलावा कृषि संबंधी कार्यों जैसे मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन आदि के लिए भी मुद्रा लोन लिया जाता है। योजना में रुचि रखने वाले लोग पीएमएमवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों और अन्य ऋण देने वाली संस्थाओं से ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
इच्छुक आवेदक योजना के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप किसी भी ऋण देने वाली संस्था से संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जाना होगा। उद्यमी की आयु 24 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड/पैन/पासपोर्ट/वोटर आईडी जैसे केवाईसी प्रूफ होना चाहिए।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!