PM KISAN YOJANA: 15वीं किस्त का पैसा अब तक नही आया खाते में जाने क्या है वजह
PM KISAN YOJANA15वीं किस्त का पैसा अब तक नही आया खाते में जाने क्या है वजह, अगर आप kisan है और आपके के खाते में 15 वि क़िस्त के पैसे खाते में ही आये तो फिर ये खबर पुरी जरुर पढना...

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : PM KISAN YOJANA15वीं किस्त का पैसा अब तक नही आया खाते में जाने क्या है वजह, अगर आप kisan है और आपके के खाते में 15 वि क़िस्त के पैसे खाते में ही आये तो फिर ये खबर पुरी जरुर पढना...
कुछ दिनों पहले 15 नवंबर को पीएम मोदी के द्वारा पीएम किसान स्कीम की 15वीं किस्त जारी की थी। इसके लिए मोदी सरकार ने 18 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी।
बहराल अगर आप पात्र किसान हैं और अभी भी आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो बिल्कुल भी न घबराएं। आपको बता दें कि अब आपको क्या करना होगा और किन कारणों से पैसा नहीं मिला है।
इसके लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके बाद किसान कॉर्नर में लाभार्थी की स्थिथि देखें।
इसके बाद अपनी डिटेल जैसे राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत आदि का चुनाव करें।
इसके बाद रजिस्टर्ड आधार या बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
इसके बाद किस्त की स्थिति देखने के लिए डेटा प्राप्त करें और क्लिक करें।
अगर आपने E-KYC नहीं करवाया है तो आपको किस्त नहीं मिलेगी। केंद्र सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया था कि पीएम किसान स्कीम का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को जरुरी रूप से E-KYC करवाना होगा।
अगर आप पात्र किसान हैं और पीएम किसान स्कीम के पैसे आपके खाते में नहीं आए हैं तो आप पीएम किसान के हेल्पडेस्क के जरिए शिकायत कर सकते हैं। आप 011-24300606 और 155261 या टोलफ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर कंप्लेन कर सकते हैं। इसके अलावा आप pmkisan-funds@gov.in पर ईमेल करके शिकायत कर सकते हैं