PM Kisan Yojana : किसानों को लगा बड़ा झटका योजना के पैसे भरने होंगे वापस, सरकार का बड़ा अपडेट
PM Kisan Yojana किसानों को लगा बड़ा झटका योजना के पैसे भरने होंगे वापस, सरकार का बड़ा अपडेट, कई सारे किसानों को अलग अलग योजना से करोड़ों रुपए दीये गए थे उन को वापस लेने की अपील की सरकार् ने अपडेट जारी किया...

SB News Digital Desk : PM Kisan Yojana किसानों को लगा बड़ा झटका योजना के पैसे भरने होंगे वापस, सरकार का बड़ा अपडेट, कई सारे किसानों को अलग अलग योजना से करोड़ों रुपए दीये गए थे उन को वापस लेने की अपील की सरकार् ने अपडेट जारी किया...
इन स्कीम्स में पीएम किसान स्कीम काफी पॉपुलर है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालना 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं।
किसानों को ये पैसा तीन किस्तों में दिया जाता है। ये पैसा 2-2 हजार रुपये के रूप में प्रदान किए जाते हैं। हाल ही में मोदी सरकार के द्वारा सभी किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा दिया गया है। जिसके बाद किसानों की किस्मत के चार चांद लग गए हैं।
इसी बीच पीएम किसान लाभार्थियों के लिए काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे किसानों से वसूली की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें शामली जनपद के तकरीबन 4808 टैक्सपेयर्स किसानों को पीएम किसान स्कीम की वसूली की जाएगी। इन किसानों ने 9 से ज्यादा किस्तों का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इन सभी किसानों से तकरीबन 1 करोड 32 लाख 34 हजार रुपये की वसूली की जाएगी। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से किसानों के पैसों को वापस करने के लिए एक नोटीस जारी कर कार्रवाई को शुरु किया गया है।
बता दें पीएम किसान स्कीम से किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं ये रकम सिर्फ पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। लेकिन शामली में टैक्स पेयर्स की कैटगरी में आने वाले 3045, मृतक किसान 1494 और दूसरे कारणों के कारणों से 1060 किसानों के खाते में अभी तक 9 किस्तों के पैसे भेजे गए थे।
इसकी खास बात ये है कि कैटेगरी में आने वाले तकरीबन 304 किसानों ने 3.14 लाख रुपये, मृतक किसानों के आश्रितों ने 26.24 लाख एवं दूसरे 30 किसानों ने 4.65 लाख समेत 62.36 लाख की रकम वापस की है। अभी भी 4808 किसानों से 1 करोड़ 32 लाख की राशि की वसूली बाकी है।
उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया है कि टैक्सपेयर्स को पीएम किसान योजना का पैसा लौटाने को लेकर एक नोटिस जारी करने का काम कर रहा है। अगर कोई टैक्स पेयर्स पीएम किसान योजना के पैसों को वापस नहीं करता है तो उसके खिलाफ भू-राजस्व की तरह ही वसूली की जाएगी।