Petrol-Diesel Price Today: ब्रेंट और क्रूड की बढती कीमतों को देख फिर होगा पेंट्रोल डीजल महंगा जाने आपके शहर की हकीकत खबर

 
पेंट्रोल डीजल महंगा

SB News Digital Desk: Petrol-Diesel Price Today:  ब्रेंट और क्रूड की बढती कीमतों को देख फिर होगा पेंट्रोल डीजल महंगा जाने आपके शहर की हकीकत खबर  ,19 सितंबर को पेट्रोल और डीजल के भाव नहीं बदले हैं. हालांकि कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल में बदलाव किया गया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट और क्रूड की कीमतों में इजाफा देखने को मिला.

देखते ही देखते सितंबर का महीना भा निकल गया और ये साल भी अब खत्म होने का है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 19 सितंबर को पेट्रोल और डीजल के भाव नहीं बदले हैं. हालांकि कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल में बदलाव किया गया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट और क्रूड की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं. 

WhatsApp Group Join Now

 बता दें कि देश में ज्यादातर राज्यों में तो पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव नहीं हुआ है लेकिन पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में भाव में बदलाव है. पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता हुआ है तो राजस्थान में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है. 
 


महानगरों का ये है हाल

बेंगलुरु        101.94        87.89
लखनऊ        96.57         89.76
नोएडा        96.79        89.96
गुरुग्राम        97.18        90.05
चंडीगढ़        96.20        84.26
पटना        107.24        94.04

 


OMCs जारी करती हैं कंपनियां
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. 

 


आप भी चेक कर सकते हैं भाव
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!