Petrol Diesel CNG Price Today: कच्चे तेल में फिर आया उछाल, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव?

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमत में लगातार तेजी जारी है। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़कर 85 डॉलर के आसपास पहुंच गया है। ताजा अपडेट हुए दामों के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड 2.94 डॉलर या 3.63 प्रतिशत बढ़कर 83.92 डॉलर और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 2.07 डॉलर या 2.67 प्रतिशत बढ़कर 79.56 डॉलर पर पहुंच गया है। बता दें, बीते कुछ दिनों से कच्चे तेल के दामों में इजाफा हो रहा है।
तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है और दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ शहरों में ढुलाई की लागत के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली अंतर देखने को मिला है। आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में परिवर्तन मई 2022 में देखने को मिला है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
जयपुर समेत इन शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
- जयपुर में पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
कच्चे तेल के दामों की समीक्षा के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। ऐसे में आप केवल एक एसएमएस से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए ग्राहकों को RSP <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 92249 92249 नंबर पर एसएमएस करना होगा। इसके अलावा आप ‘इंडियनआयल वन’ डाउनलोड कर अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं।
सीएनजी की कीमत
दिल्ली – 79.56 रुपये प्रति किलो
हैदराबाद – 95.00 रुपये प्रति किलो
मुंबई – 89.50 रुपये प्रति किलो
एनसीआर – 82.12 रुपये प्रति किलो
सोनीपत- 90.00 रुपये प्रति किलो
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!