बांसवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: कार में जिंदा जला टीचर, परिजनों ने हत्याकर जलाने का लगाया आरोप

राजस्थान: शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले से दिल दलहाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का जला हुए शव उनकी कार से ही बरामद हुआ। घटनास्थल की स्थिति को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी कार में आग लगी और वह जिंदा ही जल गए। जबकि परिजनों का आरोप है …
 
बांसवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: कार में जिंदा जला टीचर, परिजनों ने हत्याकर जलाने का लगाया आरोप

राजस्थान: शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले से दिल दलहाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का जला हुए शव उनकी कार से ही बरामद हुआ। घटनास्थल की स्थिति को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी कार में आग लगी और वह जिंदा ही जल गए। जबकि परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनकी हत्या की और कार में शव रखकर आग लगा दी।

झाड़ियों में मिली जली कार टीचर का शव

जानकारी के मुताबिक, बांसवाड़ा शहर के कोतवाली क्षेत्र में मुख्य सड़क के अंदर ढाई सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों में जलती कार को देखकर लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस और दमकल दल मौके पर पहुंची। दमकल ने आग पर काबू पाया। कार की अगले हिस्से में देखा तो सभी के हाथ-पैर फूल गए। चालक सीट पर बैठा व्यक्ति कंकाल में तब्दील हो चुका था। कयास लगाया गया कि कार में आग लगने पर उसका चालक बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा ही जल गया।

jagran

परिजनों ने हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई

पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि जो व्यक्ति जिंदा जला वह एक शिक्षक थे। चालीस वर्षीय मनोज कुमार का भीमपुर क्षेत्र की मोहन कॉलोनी में घर था। वह छोटी सरवन ब्लॉक के दनाक्षरी स्कूल में फर्स्ट ग्रेड के पालीटिकल साइंस टीचर थे। मनोज के परिजनों को बुलाया तो उन्होंने शव की पहचान की। शिक्षक मनोज कुमार की पत्नी तथा परिजनों ने आशंका जताई कि मनोज की हत्या की गई और बाद में उनकी कार में आग लगा दी। शिक्षक के परिजनों ने बताया कि वह 1 नवम्बर से मेडिकल लीव पर थे। पहली बार शुक्रवार को ही वह स्कूल के लिए निकले थे।

Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!