Onion Price Hike : टमाटर के बाद अब प्याज मे की कीमत मे 35 रुपए की बढ़ोतरी जाने आज का ताजा भाव

 
ऑनलाइन

SB News Digital Desk : टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें (Onion Prices) लोगों को रुला रही है। टमाटर की कीमतें (Tomato Prices) तो पिछले 15 दिनों में काफी गिरी हैं। जो टमाटर पहले 200 रुपये किलो से ऊपर बिक रहा था वह अब 70-80 रुपये किलो में बिक रहा है। लेकिन प्याज की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली में प्याज 40 रुपये किलो पर पहुंच गया है। ऐसे में रसोई के बजट पर कोई राहत नहीं है।

प्याज पिछले साल के भाव से करीब 15 गुना महंगा बिक रहा है। देश में प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार को बड़ा फैसला लेना पड़ा है। केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी ड्यूटी लगा दी है। हालांकि, सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए 3 लाख टन प्याज का स्टॉक भी बनाकर रखा है।

WhatsApp Group Join Now

सरकार ने शनिवार को प्याज पर 40 फीसदी की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी। 31 दिसंबर 2023 तक यह ड्यूटी लागू रहेगी। अभी तक प्याज के एक्सपोर्ट पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाता था। प्याज की घरेलू उपलब्धता में सुधार के लिए यह ड्यूटी लगाई गई है। टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच सरकार ने प्याज के निर्यात पर यह पाबंदी ऐसे समय लगाई है, जब उसके भाव आसमान छूने की आशंकाएं जताई जा रही थीं।

प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बनी रहे। चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से चार अगस्त के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया है। मूल्य के लिहाज से टॉप तीन आयातक देश बांग्लादेश, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात रहे।

 

सब्जियों की किस्मत कब पलट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। पिछले साल अगस्त में प्याज 2 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। यह भाव अब 30-40 रुपये किलो पर पहुंच गया है। यानी प्याज के दाम 15 गुना बढ़ गए हैं। जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

 

फरवरी महीने में महाराष्ट्र जैसे प्याज के प्रमुख उत्पादक राज्यों में रबी की फसल जल्दी पक गई थी। मार्च में यहां बेमौसम बारिश हुई। इससे प्याज की शेल्फ लाइफ 6 महीने से घटकर 4-5 महीने रह गई। ऐसे में क्रिसिल का कहना है कि सप्लाई में कमी आ रही है। क्रिसिल के अनुसार सितंबर की शुरुआत में प्याज के भाव 60-70 रुपये किलो तक जा सकते हैं।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर प्याज की औसत खुदरा कीमत शनिवार को 30.72 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अधिकतम कीमत 63 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम कीमत 10 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

 


 

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!