Nonuplets: एक साथ महिला ने 9 बच्चों को दिया था जन्म, 19 महीने बाद बनाया एक और रिकॉर्ड!

Woman Gave Birth To Nine: कुछ समय पहले एक साथ नौ बच्चों को जन्म देकर चर्चा में आई एक महिला और उसका पूरा परिवार फिर चर्चा में है. इस महिला ने मोरक्को में इन बच्चों को जन्म दिया था. इन बच्चों ने एक ही समय में पैदा और जिंदा रहने की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड …
 
Nonuplets: एक साथ महिला ने 9 बच्चों को दिया था जन्म, 19 महीने बाद बनाया एक और रिकॉर्ड!


Woman Gave Birth To Nine: कुछ समय पहले एक साथ नौ बच्चों को जन्म देकर चर्चा में आई एक महिला और उसका पूरा परिवार फिर चर्चा में है. इस महिला ने मोरक्‍को में इन बच्चों को जन्‍म दिया था. इन बच्‍चों ने एक ही समय में पैदा और जिंदा रहने की वजह से गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था. अब ये सभी बच्चे 19 महीनों के हो चुके हैं.

रिकॉर्ड 19 महीने बाद घर वापस!
दरअसल, इस महिला का नाम हलीमा किसे है. हलीमा किसे माली की रहने वाली हैं और वे डिलीवरी के लिए माली से मोरक्‍को गई हुई थीं. बच्‍चों का जन्‍म मई 2021 में मोरक्को में हुआ था. और अब वे इन सभी बच्चों के साथ वापस माली लौट रही हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इतने बच्चों की डिलीवरी के बाद वे रिकॉर्ड 19 महीने बाद घर वापस आई हैं.

बच्‍चों में 5 लड़कियां 4 लड़के 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में 13 दिसंबर को सभी 9 बच्‍चे मां हलीमा किसे और पिता अब्‍देलकादर अरबे के साथ माली की राजधानी बमाको पहुंचे हैं. नौ बच्‍चों में 5 लड़कियां और 4 लड़के हैं. लड़कियों के नाम कदिदिया, फतौमा, हवा, एडमा, ओमू हैं, वहीं लड़कों के नाम मोहम्‍मद 6, ओमर, एल्‍हादजी और बाह है.

सरकार से सहायता भी मिली!
बताया जा रहा है कि इस परिवार को माली सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता भी मिली है. जब इन बच्‍चों का जन्‍म हुआ था तो इनका वजह 500 ग्राम से 1 किलोग्राम के बीच था. प्री-मैच्‍योर होने के कारण इन सभी बच्‍चों का पहला महीना अस्‍पताल में ही बीता था, इसके बाद सभी बच्‍चे मोरक्‍को में एक अपार्टमेंट में रहने के लिए शिफ्ट हो गए थे. काफी समय से ये बच्चे इन दो देशों में चर्चा का विषय बने हुए है.



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!