SB News

NEW UPDATE; अब बेटी को मिलेगे पुरे 60 लाख रुपये , वो भी 21 साल की उम्र मे , जाने केसे उठाये योजना का लाभ

 | 
सुकन्या योजना

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: अब बेटी को मिलेगे पुरे 60 लाख रुपये , वो भी 21 साल की उम्र मे, सुकन्या समृद्धि योजना माता-पिता को अपनी बेटी की लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए पैसे बचाने में मदद करती है. यह स्कीम पूरी तरह से रिस्क फ्री है और इसमें एक निवेशक को तब तक निवेश करने की इजाजत होती है जब तक कि उसकी बेटी 14 साल की नहीं हो जाती. हालांकि स्कीम के मैच्योरिटी अमाउंट के लिए बेटी के 21 साल के होने तक इंतजार करना होगा लेकिन 50 फीसदी मैच्योरिटी अमाउंट बेटी के 18 साल की उम्र पूरी करने पर निकाला जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना पर भारत सरकार 8 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रही है, जिसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है. केंद्र सरकार ने अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8 फीसदी सालाना करने की घोषणा की है. पहले इसकी ब्याज दर 7.60 फीसदी सालाना थी. यानी वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में भारत सरकार (GoI) ने SSY की ब्याज दर 40 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा दी है जो SSY अकाउंट होल्डर्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर है.

WhatsApp Group Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
SSY कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में निवेश करना शुरू करता है, तो वह 15 साल तक निवेश कर सकेगा क्योंकि SSY योजना एक निवेशक को इस छोटी बचत योजना में तब तक निवेश करने की इजाजत देती है जब तक की उसकी लड़की 14 साल की नहीं हो जाती. यह स्कीम एक निवेशक को इनकम टैक्स (Income Tax) के सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स बेनिफिट क्लेम करने की इजाजत देती है, यदि कोई निवेशक हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करता है तो वह 12 समान किस्तों में हर साल 1.20 लाख रुपये का निवेश करने में सक्षम होगा जिस पर वो टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकेगा.

लाखों का फायदा
SSY कैलकुलेटर के मुताबिक, यदि कोई निवेशक अपनी बेटी के 18 साल के होने के बाद 50 प्रतिशत मैच्योरिटी अमाउंट नहीं निकालता है, तो उसे स्कीम मैच्योर होने पर 51,03,707 रुपए या लगभग 51 लाख रुपए का मैच्योरिटी अमाउंट प्राप्त होगा. इस 51 लाख रुपए में, निवेशक का कुल निवेश सिर्फ 18 लाख रुपए होगा और 21 साल के मैच्योरिटी पीरियड के बाद इस राशि पर कमाया ब्याज 33,03,707 लाख रुपए यानी लगभग 33 लाख रुपए होगा.
इस अमाउंट को कैलकुलेट करने में सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर पूरी अवधि के लिए 7.6 फीसदी मानी गई है क्योंकि यह बदलती रहती है और हमने कैलकुलेशन में ब्याज दर को निचले स्तरों पर रखा है. इसलिए, अगर कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में 10,000 रुपए हर महीने निवेश करना शुरू करता है, तो उसकी बेटी 21 साल की उम्र में करोड़पति बनने के बेहद करीब होगी.

टैक्स बेनिफिट (Sukanya Samriddhi Yojana Benefits)
इस निवेश पर इनकम टैक्स की छूट मिलती है जिसका मतलब है कि एक निवेशक इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में SSY अकाउंट में निवेश किए गए 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकता है. SSY पर कमाए ब्याज और SSY मैच्योरिटी अमाउंट पर भी 100 प्रतिशत टैक्स छूट दी जाएगी. इसका मतलब है कि, सुकन्या समृद्धि योजना एक EEE (Exempt Exempt Exempt) इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी निवेश का साधन है.
EEE- Exempt Exempt Exempt कैटेगरी है जिसमें आपको निवेश पर टैक्स छूट मिलती है, उसके इंटरेस्ट पर और मेच्योरिटी अमाउंट पर भी टैक्स छूट मिलती है.