New Rule : 1 जनवरी 2023 से बदल जाएंगे ये तीन नियम, Online पेमेंट करने वालो को होगा भारी नुकसान

New Rule : 2022 को खत्म होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष है. नए साल यानी 2023 के आते ही कई सेक्टर्स में नए बदलाव होंगे. नए साल में नए नियम आएंगे, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. इन नए नियमों में Google सहित कई टेक फ्रेंडली सर्विस भी है. यदि आप टेक …
 
New Rule : 1 जनवरी 2023 से बदल जाएंगे ये तीन नियम, Online पेमेंट करने वालो को होगा भारी नुकसान


New Rule : 2022 को खत्म होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष है. नए साल यानी 2023 के आते ही कई सेक्टर्स में नए बदलाव होंगे. नए साल में नए नियम आएंगे, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. इन नए नियमों में Google सहित कई टेक फ्रेंडली सर्विस भी है. यदि आप टेक फ्रेंडली है और Smart Phones पर ज्यादा Active रहते हैं तो आपको इन बदलाव के बारे में जानना चाहिए. वरना आगे जाकर आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

गूगल क्रोम का New Version 

यदि आप भी Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. Google ने फैसला लिया है कि उसकी तरफ से Window 7 और Window 8.1 के लिए नए Chrome Version का Support बंद कर दिया जाएगा. अतः जिनके Laptop पर Window 7 और 8.1 Version है, वह Google Chrome का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. गूगल क्रोम के इस बदलाव के कारण काफी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

कार्ड से पेमेंट करने वालों के लिए नया नियम

आपको बता दें कि Google 1 जनवरी 2023 से कार्ड नंबर और एक्सपायर Details को Save नहीं करेगा. 1 जनवरी से आपको हर बार यह Fill करना पड़ेगा .Google को RBI की Guidelines के बाद यह फैसला लेना पड़ा है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि Online Payment सुरक्षित हो सके.

स्टेडिया गेमिंग सर्विस होगी बंद

Google Stadia सर्विस एक क्लाउड Gaming Service है. आपको बता दें कि 1 जनवरी 2023 में यह Service गूगल बंद करने जा रहा है. 18 जनवरी तक ही यह सेवा Live रहेगी. परंतु उसके बाद यह बंद हो जाएगी. Google Stadia सर्विस को बंद करने के पीछे कारण यह है कि गूगल कि यह सर्विस पॉपुलर नहीं हो सकी.



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!