NEW HIGHWAY : जल्द ही हरियाणावासियों को मिलेंगे 3 नए हाईवे, यहां जानिए क्या होगा इनका रूट

SB News: NEW HIGHWAY : हरियाणा के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार रोजाना नए नए प्रोजेक्ट लाती रहती है. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना रहे, लोगों इन सुविधाओं को देखते हुए बहुत जल्द एक और नई सरकार भारतमाला परियोजना को देखने वाले है. भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा सरकार …
 
NEW HIGHWAY : जल्द ही हरियाणावासियों को मिलेंगे 3 नए हाईवे, यहां जानिए क्या होगा इनका रूट

SB News: NEW HIGHWAY : हरियाणा के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार रोजाना नए नए प्रोजेक्ट लाती रहती है.

ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना रहे, लोगों  इन सुविधाओं को देखते हुए बहुत जल्द एक और नई सरकार भारतमाला परियोजना को देखने वाले है.

भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा सरकार  प्रदेश के लोगो को तीन नए हाईवे देने जा रही है. 

जल्द बनेंगे 3 नए हाईवे 

हम आपको बता दें, कि यह तीन नए हाईवे पानीपत से चौटाला गांव हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली के बीच बनेंगे.

केंद्र सरकार ने इन तीनों नेशनल हाईवे के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. इन तीनों हाईवे के बन जाने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का बोझ बहुत कम हो जाएगा. साथ ही लोगों का सफर और आसान हो जाएगा.

अब और होगा सफर आसान 

यमुना के किनारे अंबाला और दिल्ली के बीच हाईवे बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच की दूरी महज 2 घंटे में तय की जा सकेगी.

आपको बता दें कि इन हाईवे का इस्तेमाल NCR दिल्ली से हरियाणा राजधानी चंडीगढ़ पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर जाने के लिए किया जाएगा.

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!