Saudi Arabia में बनेगा Burj Khalifa से दोगुनी ऊंचाई का मेगा टावर, आएगा इतना खर्च

Burj Khalifa: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा को पीछे छोड़ने की तैयारी में सऊदी अरब जुट गया है. सऊदी अरबिया पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड एक मेगा टावर बनाने की योजना बना रहा है जो कि बुर्ज खलीफा से दोगुनी ऊंचाई का होगा. बताया जा रहा है कि यह मेगा टावर 2 किलोमीटर ऊंचा …
 
Saudi Arabia में बनेगा Burj Khalifa से दोगुनी ऊंचाई का मेगा टावर, आएगा इतना खर्च


Burj Khalifa: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा को पीछे छोड़ने की तैयारी में सऊदी अरब जुट गया है. सऊदी अरबिया पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड एक मेगा टावर बनाने की योजना बना रहा है जो कि बुर्ज खलीफा से दोगुनी ऊंचाई का होगा.   बताया जा रहा है कि यह मेगा टावर 2 किलोमीटर ऊंचा होगा. बता दें कि बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेगा टावर को बनाने के लिए एक डिजाइन प्रतियोगिता चल रही है जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारी भरकम फीस (1 मिलियन डॉलर) तय की गई है. बताया जा रहा है कि दुनिया की कुछ दिग्गज आर्किटेक्ट कंपनियां भी शामिल हैं जिन्हें दुनियाभर में कई मेगाटॉवर को बनाने का अनुभव है.



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!