Maruti Jimny 5-Door : मारुति लाई जबरदस्त SUV, 5 डोर के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स; मात्र 11 हजार रुपए में आज ही करें बुक

Maruti Jimny 5-Door : मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी जिम्नी 5-डोर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। एसयूवी देश में 2023 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह कार भारत में के गुरुग्राम संयंत्र में बनाई गई है और इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है। कार को आप …
 
Maruti Jimny 5-Door : मारुति लाई जबरदस्त SUV, 5 डोर के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स; मात्र 11 हजार रुपए में आज ही करें बुक


Maruti Jimny 5-Door : मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी जिम्नी 5-डोर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। एसयूवी देश में 2023 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह कार भारत में के गुरुग्राम संयंत्र में बनाई गई है और इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है। कार को आप 11 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं कार के फीचर्स से लेकर इंजन की कंप्लीट डिटेल।  

  

Maruti Jimny 5-Door का डिज़ाइन 

Maruti Jimny 5-डोर में दो अतिरिक्त दरवाज़ों के साथ एक लंबा व्हीलबेस और नया रियर क्वार्टर मिलता है। जिम्नी में अपराइट पिलर्स, स्मूद सरफेसिंग, सर्कुलर हैडलैंप्स, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं। इसकी लंबाई 3,985mm, व्हीलबेस 2,590mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। 

  

नए डिजाइन वाले पिछले दरवाजे जिम्नी के बॉक्स जैसी बॉडी के साथ आते हैं। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक शेड रूफ है। SUV ब्लैक कवरिंग, बम्पर-माउंटेड टेल लैंप्स के साथ डोर-माउंटेड टायर के साथ आती है। 

  

Maruti Jimny 5-Door का इंटीरियर 

मारुति जिम्नी 5-डोर ऑल ब्लैक थीम वाले डैशबोर्ड के साथ बीच में 9-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है। इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड माउंटेड ग्रैब हैंडल और इसे बीहड़ अपील देने के लिए फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट हैं। जिम्नी में पर्याप्त स्मार्ट स्टोरेज स्पेस, 4×4 गियर लीवर के साथ सेंटर कंसोल पर टॉगल स्विच भी है। 

  

फीचर्स की बात करें तो जिम्नी में ऑटोमेकर का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ Arkamys साउंड सिस्टम मिलता है। सुरक्षा के लिए, SUV में छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ABS with-EBD मिलता है। 

  

Maruti Jimny 5-Door का पावरट्रेन 

Maruti Jimny 5-डोर में K15B इंजन लगा है जो 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 105hp और 134Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। संभावना है कि मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी की कीमत जुलाई के मध्य तक घोषित करेगी। इस एसयूवी की कीमत भारत में लगभग 12 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। 



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!