MP Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट इन जिलो में होंगी भारी बारिश, IMD का रेड अलर्ट जारी

 
MOUSAM

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : MP Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट इन जिलो में होंगी भारी बारिश, IMD का रेड अलर्ट जारी, शनिवार को मध्‍य प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में जोरदार बारिश हुई। इस बीच प्रदेश में खतरे के घने बादल भी मंडराने लगे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात एक बजे अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर एसपी और जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर समीक्षा बैठक की।


मध्य प्रदेश के शानदार बारिश का सिलसिला चल रहा है। अधिकांश हिस्सों में जोरदार पानी गिर रहा है। शनिवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इस बीच प्रदेश में खतरे के घने बादल भी मंडराने लगे हैं। रविवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में अप्रत्याशित बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि अप्रत्याशित बारिश यानी ऐसी बारिश जो 204.5 मिलीमीटर से अधिक हो, ऐसी बारिश जिसका अंदाजा मौसम विभाग के पास भी नहीं हो, ऐसी बारिश जो अचानक बाढ़ की स्थिति निर्मित कर दे, उसे अप्रत्याशित बारिश कहा जाता है। यह बारिश बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि रविवार सुबह तक प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो सकता है।

 


खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं अप्रत्याशित बारिश होने का खतरा है। इन स्थानों में कुछ जगहों पर 204.5 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है। इससे कहीं-कहीं अचानक बढ़ भी आ सकती है। और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। इन सभी जिलों में अप्रत्याशित बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी
नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर और अगर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

यहां येलो अलर्ट
रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, पन्ना और ग्वालियर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों में 50 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।



यह लोग सावधानी बरतें
विशेषज्ञों ने नागरिकों को अपील किया है कि जहां अप्रत्याशित बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां लोग घर पर ही रहें। खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। संभव हो तो कहीं पर भी यात्रा न करें। निचले क्षेत्रों से दूर रहें और आवश्यक दवा को अपने घर में लाकर रख लें ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके। कच्चे मकान से दूर रहें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें। फोन व आवश्यक उपकरण चार्ज कर लें।

बारिश की गति होगी कम
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 17 सितंबर के बाद मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।



कहां कितनी बारिश
शनिवार की स्थिति में 24 घंटे के दौरान पचमढ़ी में जबरदस्त बारिश हुई। यहां 241.2, मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। बैतूल में 197.2, नर्मदापुरम में 177.6, इंदौर में 171, धार में 137 एमएम पानी गिरा। शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक धार में 181 मिलीमीटर, खंडवा में 122, रतलाम में 96, खरगोन में 82, इंदौर में 67.8, उज्जैन में 34, नर्मदापुरम में 13, पचमढ़ी में 9, ग्वालियर में 4.9, भोपाल शहर में 4.4, सीधी में 3, रायसेन में 3, भोपाल में 2.6, बैतूल में 2, गुना में 2, मलाजखंड में 0.6, छिंदवाड़ा में 0.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा सागर में भी पानी गिरा है।

बेकाबू हुए हालात
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए। धार और उज्जैन में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। इंदौर की निचली बस्तियों में नाव चलाकर लोगों को सुरक्षित निकाला गया। बड़वानी में भी हालत ठीक नहीं हैं । नागदा में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने और रतलाम में ट्रैक पर पत्थर आ जाने से दिल्ली मुंबई रेलवे मार्ग प्रभावित रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी, ओंकारेश्वर, यशवंत सागर, इंदिरा सागर, तवा, सतपुड़ा, मचागोरा, पारसडोह, गंभीर, शिप्रा सहित कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी पर बनाए गए सभी बांध फुल हो चुके हैं।इस कारण शनिवार को खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के सभी देश के 30 गेट खोल दिए गए। शाजापुर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर में भी बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं।


बारिश का कोटा पूरा
अगस्त महीने के सूखे को सितंबर ने पूरा कर दिया है। अब मध्य प्रदेश की आसमान से खतरे के बदले टालने लगे हैं। प्रदेश को औसत बारिश के लिए थोड़ी बहुत बारिश की आवश्यकता है। शनिवार सुबह की स्थिति में प्रदेश में सामान्य से 4 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है। वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि रविवार सुबह तक यह कोटा भी पूरा हो जाएगा।

टल गया अनावरण कार्यक्रम
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित हो रही आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण टल गया है। रविवार को होने वाला अनावरण अब 21 सितंबर को होगा।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!