Love Story: प्रेमी संग रंगरेलियां करती पत्नी को पति ने पकड़ा रंगे हाथ, सड़क पर ऐसे उतारा दोनों का भूत

Wife Caught With Lover : प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही पहली पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रेमी युगल को पति ने ग्रामीणों की मदद से बेरहमी से पीटा। जिसमें पत्नी घायल हो गई है। प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है।युवक ने …
 
Love Story: प्रेमी संग रंगरेलियां करती पत्नी को पति ने पकड़ा रंगे हाथ, सड़क पर ऐसे उतारा दोनों का भूत


Wife Caught With Lover : प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही पहली पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रेमी युगल को पति ने ग्रामीणों की मदद से बेरहमी से पीटा। जिसमें पत्नी घायल हो गई है। प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है।
युवक ने कर रखी हैं दो शादियां

अमरोहा के एक गांव निवासी युवक ने दो शादी कर रखी हैं। दोनों पत्नी एक ही घर में अलग अलग कमरों में रहती हैं। पति अधिकतर दूसरी पत्नी के साथ रहता है। आरोप है कि पहली पत्नी ने अकेले होने का लाभ उठाते हुए संभल क्षेत्र के अपने प्रेमी को घर बुला लिया। बोलेरो गाड़ी को घर के सामने खड़ी करके युवक प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाने लगा।

घर के सामने बोलेरो खड़ी करके मना रहे थे रंगरेलियां

उधर घर के सामने बोलेरो खड़ी होने पर ग्रामीणों का माथा ठनक गया। उन्होंने मामले की सूचना महिला के पति को दी। पति ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथ पकड़कर जमकर धुनाई की। बेरहमी से पिटाई करने से महिला घायल हो गई। हंगामा होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया।

पुलिस ने घायल महिला को भेजा अस्पताल

पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी भेज दिया है। उधर, महिला की पिटाई से क्षुब्ध उसके मायक वाले भी आ गए। महिला पकड़े गए युवक को प्रेमी होने की बात से साफ इन्कार करते हुए अपने भाई का दोस्त बता रही है। गांव में चर्चा है कि पकड़ा गया युवक गाड़ी लेकर अक्सर उसके घर आता रहता है।

प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने प्रेमी युगल के रंगरलिया मनाते पकड़े जाने की बात को निराधार बताया है। उनका कहना है कि महिला के भाई का दोस्त रिश्तेदारी में शादी में आया था। नशे की हालत में वह उनके घर के सामने गाड़ी खड़ी करके सो गया था। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!