Kharab Cibil Score Se Loan : ख़राब सिबिल स्कोर पर मिलेंगा 50 हजार रूपए का पर्सनल लोन, ऐसे करे आवेदन

 
LOW SIBIL SCORE

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : Kharab Cibil Score Se Loan: ख़राब सिबिल स्कोर पर मिलेंगा 50 हजार रूपए का पर्सनल लोन, ऐसे करे आवेदन, आज के समय में अगर से आप Loan हासिल करना चाहते हैं। तो आपका सिबिल स्कोर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह बात बिल्कुल मान्यता प्राप्त हैं। परंतु जिनका सिबिल स्कोर कम है या ख़राब है तब क्या करें? आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप Kharab Cibil Score Se Loan ₹5 लाख रुपए तक का Urgent Personal Loan कैसे प्राप्त कर सकते हैं। हम यहां पर बात करेंगे Hero Fincorp Finance Company की जो कि Kharab Cibil Score Se Loan 2023 उपलब्ध करा रही हैं। Hero Fincorp Finance Company se Loan के लिए आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज और पात्रता के नियमों पर प्रकाश डालेंगे। 


 सबसे पहले हमें यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि Cibil का अर्थ क्या होता है। इससे यह अभिप्राय है कि CREDIT INFORMATION BUREAU LIMITED से है। यह व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर की गणना करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अधिकृत एक प्रकार की एजेंसी है। इस प्रकार से Cibil Score किसी व्यक्ति की साख को दर्शाने का कार्य करता है। किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर मुख्य रूप से 4 फैक्टर्स पर निर्भर करता है जिसमें प्रथम है भुगतान इतिहास सेकंड है क्रेडिट एक्स्पोज़र तीसरा कारक है क्रेडिट का प्रकार चौथा और आखिरी लोन की अवधि।

WhatsApp Group Join Now



 High credit score वाले व्यक्ति को low credit cibil score वाले व्यक्ति की तुलना में आसानी से ऋण की प्राप्त हो जाता हैं जैसा कि हम सभी इस बारे में जानते भी हैं। एक वैध सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है। 750 या अधिक सिविल स्कोर को काफी अच्छा माना जाता है परंतु 550 या उससे Kharab Cibil Score Se Loan 2023 प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता को कई प्रकार के चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।


वित्तीय संस्थान ऐसे व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज दर (Interest rates on personal loans) संभावित रूप से बढ़ा देते हैं या फिर उन्हें Loan प्रोवाइड नहीं कराते हैं। परंतु आप लोग निराश ना हो। खराब क्रेडिट स्कोर के साथ भी Kharab Cibil Score Se Loan 2023 प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन असंभव बिल्कुल भी नहीं है आप क्रेडिट स्कोर कम होने के बावजूद भी Kharab Cibil Score Se Personal Loan 2023 प्राप्त कर सकते हैं।

अब हम यहां पर इस बात की चर्चा करेंगे कि आपको इस Loan के आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी हमने आपकी आसानी के लिए उन दस्तावेजों की सारणी नीचे उपलब्ध करा दी है तो आप उसे देख सकते हैं –


आईडी प्रूफ
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर कार्ड
एड्रेस प्रूफ
राशन कार्ड
इलेक्ट्रिसिटी बिल


बैंक अकाउंट और पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
ईमेल आईडी
फोन नंबर
अन्य दस्तावेज
जीएसटी नंबर
फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स
डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट



अब हम यहां पर कंपनी के द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता के नियमों पर चर्चा करेंगे। अगर से आप Loan through Hero Fincorp प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इन नियमों को पूरा करना होगा।


Low Cibil Score Loan प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास बैंक को दिखाने के लिए अपनी आय का एक स्रोत होना चाहिए।
आवेदन कर्ता ने किसी अन्य बैंक से कोई और लोन प्राप्त किया हुआ नहीं होना चाहिए। अन्यथा उन्हें लोन नहीं उपलब्ध कराया जाएगा।
आपका सिबिल स्कोर कम होने के कारण आपको ज्यादा लोन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। लेकिन आप कम राशि के लोन के लिए आसानी पूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!