Liquor Income State Wise : 1000 रुपये की शराब की बोतल पर सरकार कितना लेती है टैक्स, जाने कितना कमा पता है ठेकेदार

 
nbrwqq2cv

SB News Digital Desk : सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले नशा मुक्ति अभियान के बावजूद लोग नहीं मानते हैं और दिनोंदिन शराब का सेवन करने वालों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि राज्‍य सरकार 1000 रुपये की शराब पर कितना टैक्‍स वसूलती है? कर्नाटक सरकार की आय का लगभग 15 फीसदी हिस्‍सा शराब की कमाई से आता है. इसी तरह दिल्‍ली, हरियाणा, यूपी और तेलंगाना में भी लगभग 10 फीसदी कमाई शराब से होती है. जानते हैं पूरी खबर.

केरल सरकार शराब पर जमकर टैक्‍स वसूलती है. इस राज्य में शराब की बिक्री भी सबसे ज्‍यादा होती है. लगभग 250% टैक्‍स केरल सरकार द्वारा वसूला जाता है. इसी तरह तमिलनाडु सरकार भी शराब बिक्री से तगड़ी कमाई करती है. यहां विदेशी शराब पर वैट, उत्पाद शुल्क और एक विशेष शुल्क लगाया जाता है.   

 

WhatsApp Group Join Now

एवरेज निकाला जाए तो अगर कोई 1000 रुपये की शराब खरीदता है तो इसमें 35 से 50 फीसदी या इससे भी ज्यादा टैक्स होता है यानी अगर आपने 1000 रुपये की शराब की बोतल खरीदी है तो लगभग 350 से 500 रुपये दुकानदार या शराब बनाने वाली कंपनी को नहीं मिलते हैं बल्कि सरकार के राजस्‍व में जमा होते हैं. इस टैक्‍स के चलते राज्यों को अरबों रुपये की कमाई होती है.

 

भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दारू पर अलग-अलग तरह से टैक्स लगाता है. गुजरात सरकार ने 1961 से ही शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन फिर भी विशेष लाइसेंस से बाहर के लोग शराब खरीद सकते हैं. ऐसे ही पुडुचेरी को ज्‍यादातर राजस्‍व शराब के व्यापार से ही मिलता है. पंजाब सरकार ने पिछले साल उत्पाद शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया था. इसके अलावा वहां बिक्री कोटा भी बढ़ा दिया गया था. सरकार को उम्‍मीद है कि अगले वित्‍त वर्ष में लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का राजस्व, शराब से करना है. 

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!