LIC की सबसे ख़ास पॉलिसी, हर दिन 253 रुपये की बचत आपको दिलाएगी 54 लाख रूपए

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की जीवन लाभ पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट प्लान है ! इसकी खास बात यह है कि इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में आपको बहुत ही कम समय के लिए पैसा जमा करना होता है, और आपका जीवन जोखिम कवर लंबे समय तक चलता रहेगा! मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को बहुत अच्छी रकम मिलती है ! और यदि पॉलिसीधारक की न चाहते हुए भी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है !
8 वर्ष से 59 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में निवेश कर इसका लाभ उठा सकता है !
इस LIC पॉलिसी में 10, 15, 16 साल के लिए प्रीमियम जमा करने का विकल्प है !
अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, इस योजना में किसी भी व्यक्ति के लिए न्यूनतम 2 लाख रुपये का निवेश करना आवश्यक है !
यह भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की सर्वाधिक रिटर्न देने वाली पॉलिसी है !
प्रीमियम जमा करने की अवधि समाप्त होने के बाद आपको जीवन बीमा और दुर्घटना लाभ मिलेगा !
एलआईसी जीवन लाभ योजना में, आप कम से कम 3 वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के बाद ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं !
इस प्लान को लेने से युवाओं को मिलता है ज्यादा रिटर्न!
25 साल की उम्र से शुरू करें भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में निवेश तो मिल सकता है अच्छा रिटर्न! इसमें आपको बीमा के लिए 20 लाख रुपये की राशि चुननी होगी ! आपको प्रतिदिन 253 रुपये से निवेश शुरू करना होगा! इस हिसाब से आपको 7,700 रुपये प्रति माह और 92,400 रुपये सालाना प्रीमियम देना होगा ! इसके बाद मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको 54.50 लाख रुपए की रकम मिल जाएगी !
पॉलिसी की किस्त जमा करने के लिए आपको 4 विकल्प दिए जाएंगे !भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की इस योजना में आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक किश्त का भुगतान कर सकते हैं ! वास्तव में आप स्वतंत्र रूप से अपने अनुसार किश्त का चयन कर सकते हैं ! एलआईसी की किसी भी पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई लेना-देना नहीं होता है, जिस वजह से यह बेहद सुरक्षित होती है ! एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) एक सीमित अवधि की योजना है ! आप इसका इस्तेमाल अपने बच्चों के भविष्य, पढ़ाई, शादी के लिए कर सकते हैं !
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) के! मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 21 साल के लिए पॉलिसी अवधि चुनता है तो इसके लिए पॉलिसी लेते वक्त उसकी उम्र 54 साल से कम होनी चाहिए ! 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए व्यक्ति की आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए ! एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) की मेच्योरिटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 75 साल रखी गई है ! यदि पॉलिसी अवधि के दौरान किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो इसका लाभ नॉमिनी को मिलता है ! बोनस के साथ-साथ बीमा कंपनी नॉमिनी को सम एश्योर्ड का लाभ भी देती है ! LIC के इस प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति लोन भी ले सकते हैं !
गौरतलब है कि देश में सबसे ज्यादा लोग एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में बीमा के लिए निवेश करते हैं ! एलआईसी ने हर वर्ग के लिए पॉलिसी शुरू की है! जिसके पास बीमा धारकों को खुद प्रीमियम जमा करने का अधिकार है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की सभी पॉलिसियों में निवेश करना सुरक्षित विकल्प माना जाता है !
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!