Karmchari Update: कर्मचारी हुए मालामाल, सरकार अब खाते में भेजेगी 80,000 रूपए

EPFO Update: सरकारी कर्मचारी अब मालामाल होने वाले है और सरकार खाते में 80,000 रुपए खाते में भेजने की तैयारी में है. हम इस खबर की पूरी अपडेट आपको बताने वाले है. 
 
EPFO Update

SB News Digital Desk, नई दिल्लीः पीएफ कर्मचारियों (EPFO Update) की जल्द ही अब लॉटरी लगने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। सरकार की ओर से पीएफ कर्मचारियों (PF Employees) के लिए एक ऐसा ऐलान किया जाएगा, जो हर किसी के लिए वरदान साबित होगा। अगर आपके घर में भी किसी कर्मचारी का पीएफ (Employees PF) कट रहा है तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ने की जरूरत है।

 

दरअसल मोदी सरकार जल्द ही पीएफ कर्मचारियों (PF Employees Update) के लिए ब्याज की राशि की घोषणा करने जा रही है। इस बार चर्चा है कि सरकार वित्तीय साल 2022-23 के लिए 8 प्रतिशत ब्याज दिया जा सकता है, जो राशि वैसे तो पिछले इतिहास में सबसे कम है, लेकिन महंगाई में किसी बू्स्टर डोज से कम नहीं है। सरकार की ओर से आधिकारिक तौर तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में 30 मार्च तक का दावा किया जा रहा है।

इतना मिलेगा ब्याज

केंद्र सरकार पीएफ कर्मचारियों के लिए एक 8 फीसदी ब्याज देगी, जो राशि पिछले तैतालीस साल में सबसे कम आंकी जा रही है, जिससे लोगों में निराशा भी देखने को मिल रही है। इससे पहले वित्तीय साल (Financial Year) की बात करें तो सरकार ने ब्याज के तौर पर 8.1 फीसदी रकम दी थी।

वहीं इससे पहले वित्तीय साल 22019-20 के लिए लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया गया था। अब लगातार ब्याज की रकम का दायरा घटता जा रहा है, लेकिन महंगाई में यह भी अंधे की लाठी साबित होता दिख रहा है।

अकाउंट में आएंगे इतने पैसे
आप सोच रहे होंगे कि अगर केंद्र सरकार 8 फीसदी ब्याज का ऐलान करती है तो फिर खाते में कितनी रकम आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पीएफ खाते में 8 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर 8 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको 64,000 रुपये की रकम देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही आपके पीएफ खाते में अगर 10 लाख रुपये जमा हैं तो फिर आपको आराम से ब्याज के तौर पर 80 हजार रुपये मिल जाएंगे।
 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!