Indian Railways Update: भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को दे दी बड़ी खुशखबरी, खुशी से झूम उठे यात्री

SB News Webdesk,नई दिल्ली: रेलवे (Railway Update) की ओर से माता रानी के करोड़ों भक्तों को एक बड़ा तोहफा मिला है. अगर आप भी इस बार चैत्र नवरात्रि में वैष्णों देवी (Vaishno Devi News) के दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह गुड न्यूज आपके लिए है. बता दें 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (navratri 2023) शुरू हो रही है और इस अवसर पर लाखों की भीड़ में लोग माता के दर्शन के लिए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अब रेलवे की ओर से क्या खास पहल शुरू की गई है-
इन चमत्कारी मंदिरों के भी हो सकेंगे दर्शन
IRCTC ने बताया है कि इस बार वैष्णों देवी के दर्शन करने के साथ ही आपको कांगड़ा देवी, ज्वाला जी, मां चामुंडा और चिंतपूर्णी के भी दर्शन करने का मौका मिलेगा. रेलवे की ओर से एक खास टूर पैकेज निकाला गया है, जिसके तहत आप आसानी से माता के दर्शन कर सकते हैं.
दिल्ली से आरंभ कर सकते है यात्रा
आपको बता दें रेलवे की ओर से 5 देवी के दर्शन के लिए खास टूर पैकेज निकाला गया है. इसमें आपको थर्ड एसी के साथ ही स्लीपर क्लास में भी बुकिंग का मौका मिलेगा. आप 22 मार्च और 29 मार्च की बुकिंग करा सकते हैं. यह ट्रेन जयपुरे से चलेगी, लेकिन आप इसे गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली समेत कई स्टेशनों से पकड़ सकते हैं.
ये होगा किराया
इसमें किराय क्लास के हिसाब से अलग-अलग होगा. अगर आप 5 लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो स्लीपर क्लास के लिए आपको 10,740 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, सिंगल शेयरिंग में 14,735 रुपये, डबल शेयरिंग में 11,120 रुपये खर्च होंगे.
यहाँ से चेक करें Official URL
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJR044 पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!