Indian Railway Latest News : अब ट्रेनों में स्लीपर की जगह मिलेगा इकॉनोमी कोच, किराए में होगी मामूली बढ़ोतरी

 
ट्रेनों में स्लीपर

SB News digital Desk: Indian Railway Latest News : अब ट्रेनों में स्लीपर की जगह मिलेगा इकॉनोमी कोच, किराए में होगी मामूली बढ़ोतरी ,भारतीय रेलवे अपने ट्रेनों को दिनों दिनों विकसित कर रहा है। देश में वंदे भारत एक्सप्रेस दौर रही है। इसी बीच कई आम ट्रेनों में भी स्प्लीपर कोच की जगह इकोनॉमिक कोच (Economy Coach) लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कई सारे यात्री इसको लेकर चिंतित भी हैं.

 
कि इकोनॉमी कोच के किराए भी अधिक होंगे। वहीं स्लीपर कोच की संख्या घट रही है। रेलवे सस्ते और आरामदायक सफर के लिए जाना जाता है। लेकिन स्लीपर कोच को इकोनॉमी में बदलने से लोग परेशान हो रहे हैं।


 

अगर आपके टिकट पर M लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी में बैठना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि थर्ड एसी के अलावा यह कौन सा कोच है। वैसे आपको बता दें कि ये कोच कुछ ही ट्रेनों में जोड़े गए हैं, जिनमें सुविधाएं थर्ड एसी जैसी ही हैं, लेकिन थर्ड एसी से थोड़ी अलग हैं। इन्हें थर्ड एसी की तुलना में कम आरामदायक भी माना जा सकता है और इनका किराया भी थर्ड एसी के किराए से कम होता है।

WhatsApp Group Join Now

अगर इकोनॉमी कोच की बात करें तो इसमें सीटें ज्यादा होती हैं और इससे सीट के साइज और सीटों के बीच रखी जगह में फर्क पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 83 बर्थ हैं, जबकि सामान्य कोच में सिर्फ 72 सीटें होती हैं। ऐसे में 72 सीटों की जगह 83 सीटों को एडजस्ट किया जाता है ये स्लीपर से एक क्लास ऊपर और थर्ड एसी से एक क्लास नीचे के कोच हैं। हालाँकि, इसमें AC है और यह थर्ड AC के समान है। किराये की बात करें तो इकोनॉमी का किराया स्लीपर से 2.4 गुना ज्यादा है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!