Indian railway: भारतीय रेलवे की पटरी पर लिखे W/L और C/FA का मतलब जान हैरान हुए लोग आप भी जाने इसका मतलब

 
भारतीय रेलवे की पटरी

SB News Digital Desk: Indian railway: भारिय रेलवे की पटरी पर लिखे W/L और C/FA का मतलब जान हैरान हुए लोग आप भी जाने इसका मतलब  ,ट्रेन से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. लेकिन भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं. जिनके बारे में लोग जानते तक नहीं है. जैसा कि, आपने कभी देखा होगा कि

 


 
ट्रेन से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. लेकिन भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं. जिनके बारे में लोग जानते तक नहीं है. जैसा कि, आपने कभी देखा होगा कि रेलवे स्टेशन के आसपास एक आदमी अपने हाथ में टॉर्च लेकर हरे रंग की रोशनी दिखता है. अब इसके बारे में भी काफी कम लोगों को पता होगा कि आखिर क्या है दरअसल इस गार्ड का नाम भोलू है और इसे भारतीय रेलवे का मैस्कॉट के रूप में देखा जाता है.

 

WhatsApp Group Join Now


 
दरअसल, भारतीय रेलवे के 150 साल पूरे होने पर इसको बदल गया था और साल 2003 में इंडियन रेलवे ने इसे अपना मैच कोर्ट के रूप में पसंद किया था लेकिन एक और इंटरेस्टिंग फैक्ट इसी से जुड़ा है आपने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे सी/फा और W/F बोर्ड जरूर देखे होंगे पर आखिर आपने कभी सोचा कि इसका मतलब क्या होता है? आइए जानते हैं..

आज के समय में इंडियन रेलवे (Indian railway) के बहुत सारे काम संकेतों के माध्यम से किए जाते हैं. इसीलिए कई जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. इनमें काफी महत्वपूर्ण जानकारियां छिपी होती हैं. जिसकी वजह से ड्राइवर को संकेत मिलता रहता है, हम सफर के दौरान में देखते भी हैं.

लेकिन कभी उनके बारे में जानने की कोशिश नहीं करते हैं ऐसा ही एक साइन बोर्ड होता है. सी/फा और W/F जिसे पीले रंग के साथ जोड़ा जाता है क्योंकि यह दूर से ही नजर आ जाता है. लेकिन अफसोस की बात यह है कि सफर तो सभी करते हैं पर इसके बारे में बेहद कम लोगों को ही जानकारी होती है. खैर इसका मतलब सिटी बजाना होता है.


हिंदी में इसे सी/फा और इंग्लिश में W/F बोर्ड के नाम से जानते हैं. यह ट्रेन चालक को इस बात का संकेत देता है कि, आगे मानव रहित फाटक यानी कि लोगों के आवागमन का फाटक है. इस संकट के माध्यम से ड्राइवर ट्रेन की सीटी बजाता है और फाटक को पार करता है.
 


हालांकि, इस तरह के बोर्ड को फटाक से करीब 250 मीटर पहले ही लगा दिया जाता है. ठीक इसी तरह पुल आने पर भी ड्राइवर को एक संकेत W/B मिलता है और ड्राइवर ट्रेन की सीटी बजाते हुए पुल को पार करता है.

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!