Income Tax: अगर आप ही खरीद रहे है ये माल तो जल्द ही होगा इनकम टैक्स से सामना , होगा भारी जुर्माना

SB News Digital Desk: Income Tax: अगर आप ही खरीद रहे है ये माल तो जल्द ही होगा इनकम टैक्स से सामना , होगा भारी ,जुर्माना टैक्स भरने का समय आ रहा है और ऐसे समय में अगर आप खरीदारी करते वक्त कुछ गलतियों को नजरअंदाज कर दें तो आपका टैक्स कटना या इनकम टैक्स विभाग से नोटिस आना तय होगा. सरकार ने टैक्स देनदारी को लेकर नया शिकंजा तैयार कर लिया है. टैक्स चोरी को रोकने के लिए सरकार ने नया तरीका इजाद किया है इसकी जानकारी रखिए ताकि भविष्य में आपको परेशानी कम हो.
करते हैं इन जगहों से खरीदारी तो टैक्स का कसेगा शिकंजा.
केंद्र सरकार ने टैक्स चोरी के संभावनाओं को रोकने के लिए बड़े खर्चों पर निगरानी बढ़ा दिया है. इस क्रम में बड़े बिजली बिल, होटल के खर्चे, IVF क्लीनिक में इलाज, डिजाइनर कपड़ों के शोरूम और महंगे ब्रांड वाले रिटेल स्टोर में खरीदारी करने वाले के ऊपर नजर रखा जाएगा.
खरीदने के साथ सत्यापित करना होगा पैन कार्ड.
नई दिशा निर्देश के अनुसार इन जगह पर खरीदारी करने के साथ ही बड़े खर्चे पर आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य हो जाएगा और साथ ही साथ इस को सत्यापित भी किया जाएगा. केंद्र की तरफ से टीम बनाई जाएगी जो इन स्टोर पर बड़े खरीदारी करने वाले लोगों के ऊपर जानकारी लेकर आयकर विभाग को भेजेगी.
नहीं दिखाया खर्चा तो टैक्स भरना पड़ेगा.
अगर इनकम टैक्स यह सुनिश्चित करता है कि खरीदारी करने वाला व्यक्ति सही तरीके से टैक्स नहीं भर रहा है तब ऐसी स्थिति में नोटिस भेज सकता है और साथ ही साथ लोगों को जुर्माना भी लगा सकता है.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!