2 सालों में कोविड-19 ने ठंड में मचाया सबसे ज्यादा कोहराम, क्या इस बार भी आएगा COVID Winter Wave?

कोविड-19 (Covid-19) इस सदी की सबसे बड़ी महामारी बनकर उभरी है। हर कुछ महीनों के अंतराल में इसका एक नया वैरिएंट सर उठा लेता है। हाल ही में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट XBB लोगों को अपना शिकार बना रहा है। Omicron XBB एक हाइब्रिड वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन बीए.2.75 (Omicron BA.2.75) और ओमिक्रॉन बीए.2.10.1 सब …
 
2 सालों में कोविड-19 ने ठंड में मचाया सबसे ज्यादा कोहराम, क्या इस बार भी आएगा COVID Winter Wave?


कोविड-19 (Covid-19) इस सदी की सबसे बड़ी महामारी बनकर उभरी है। हर कुछ महीनों के अंतराल में इसका एक नया वैरिएंट सर उठा लेता है। हाल ही में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट XBB लोगों को अपना शिकार बना रहा है। Omicron XBB एक हाइब्रिड वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन बीए.2.75 (Omicron BA.2.75) और ओमिक्रॉन बीए.2.10.1 सब वैरिएंट (Omicron BA.2.10.1) के कॉम्बिनेशन से बना है।

पिछले दो साल के कोविड संक्रमण के मामलों बताते हैं कि कोरोना वायरस सर्दी में तेजी से हमला करता है। क्या फिर इस सर्दी में कोविड अपना पैटर्न दोहराएगा? क्या इतने दिनों कोविड के जिस चौथे लहर की संभावना के बारे में बात हो रही थी क्या वह आ चुकी है? चलिए जानते हैं इन सभी सवालों पर विशेषज्ञ क्या कहते हैं।

​क्या फ्लू के साथ कोविड का खतरा बढ़ सकता है?

कई रिसर्च इस बात की पुष्टि करते हैं कि आपका पिछला संक्रमण नए वेरियंट से बचाव नहीं करता है। इसलिए, नए वेरिएंट के प्रकोप के बीच बूस्टर शॉट्स लेना महत्वपूर्ण है। यह आपको हाइब्रिड इम्यूनिटी देती है। इससे फ्लू के मामलों में वृद्धि का असर COVID के मामलों पर कम हो सकता है।

​कोविड की नयी लहर पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एसएल रहेजा अस्पताल, माहिम-ए फोर्टिस एसोसिएट के सलाहकार क्रिटिकल केयर प्रमुख डॉ. संजीत ससीधरन कहते हैं, लोगों में सामान्य सर्दी जैसे लक्षणों में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि ठंड में कोविड-19 और फ्लू के साथ फैलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि फ्लू से जुड़ी रोग प्रतिरोधक क्षमता कोविड महामारी के वजह से लोगों में बहुत कम हो चुकी है।

​क्या सर्दी से बढ़ सकता है कोविड का खतरा?

सर्दी आने के साथ ही COVID-19 संक्रमणों में वृद्धि की संभावना हमेशा बनी रहती है। लेकिन नेचुरल उपायों और टीके से बनी मजबूत इम्यूनिटी पहले हुई कोरोना के विनाशकारी परिणाम को नहीं होने देगी।

​क्या COVID के प्रकोप का जोखिम कम है?

-covid-

डॉ ससीधरन कहते हैं कि वर्तमान के संक्रमण दर के साथ पिछले दो वर्षों की तुलना में पता है कि इस सर्दी में हमारे यहां COVID-19 संक्रमण के मामले कम होंगे। इसके साथ ही यह संभावना भी है कि कोविड के नए वेरियंट अस्पताल में भर्ती होने या मौतों के मामलों को नहीं बढ़ाएंगे। हालांकि इन सभी सकारात्मक संभावनाओं के चीजों के बावजूद कोविड संक्रमण बुजूर्ग, बच्चों और क्रोनिक बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए अभी भी घातक है।

​कोविड से बचाव के लिए करते हैं ये उपाय

कोविड एक तेजी से फैलने वाला वायरस है। इसलिए भले ही आप बीमार न हो फिर भी इससे खुद को और दुसरों को बचना के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर ही जाएं। सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। हाथों को साबुन और पानी से धोकर साफ रखें। बंद जगहों के बजाय खुली और हवादार जगहों पर बैठें। एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अगर अभी तक नहीं वैक्सीन डोज नहीं लिया है तो तुरंत लगाएं।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!