काश! अपने एक्‍स से मिलने से पहले मैं इन बातों को जान लेती, तो मुझे अपने पति के सामने यूं शर्मसार नहीं होना पड़ता

Real Story of Marriage: किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि शादी के बाद लड़कियों की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर-परिवार की जिम्मेदारी के साथ उन्हें अपने पति को भी वक्त देना पड़ता है। हालांकि, कपल्स के बीच ऐसा होना भी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पति-पत्नी का संबंध आपसी …
 
काश! अपने एक्‍स से मिलने से पहले मैं इन बातों को जान लेती, तो मुझे अपने पति के सामने यूं शर्मसार नहीं होना पड़ता


Real Story of Marriage: किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि शादी के बाद लड़कियों की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर-परिवार की जिम्‍मेदारी के साथ उन्हें अपने पति को भी वक्त देना पड़ता है। हालांकि, कपल्स के बीच ऐसा होना भी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पति-पत्‍नी का संबंध आपसी विश्‍वास और एक-दूसरे के प्रति जिम्‍मेदारी पर टिका होता है। मेरे साथ भी बिल्कुल ऐसा ही था। दरअसल, मेरी शादी एक बहुत अद्भुत इंसान से हुई थी। हम दोनों साथ में बेहद खुश थे। हमारी शादीशुदा जिंदगी भी अच्छी चल रही थी। लेकिन जब मुझे सोशल मीडिया पर अपना एक्स मिला, तो सब कुछ बदल गया।

उसे देखकर मैं खुद को उससे बात करने से रोक नहीं पाई। हम दोनों ने न केवल बहुत सारी बातें की बल्कि उससे मिलने के लिए मैं कॉफी हाउस तक पहुंच गई। हालांकि, यह सब मेरे लिए आसान नहीं था। शादीशुदा रिश्ते में होते हुए भी अपने एक्‍स से मिलना अपने पति को धोखा देने के बराबर था। लेकिन यह भी सच है कि मेरे दिल ने मुझे अपने एक्‍स से मिलने की इजाजत दे दी थी। हालांकि, कुछ चीजें ऐसी भी थी, जो अगर मुझे पता होती, तो मैं कभी ऐसी गलती नहीं करती। (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)

बहुत उत्साहित थी

जब मैंने अपने एक्‍स के साथ मीटिंग फिक्स की थी, तो मेरे मन में तितलियां उड़ रही थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम दाेनों ने आपसी समझ के साथ ब्रेकअप किया था। हम दोनों की लाइफ से एक्सपेक्टेशन एकदम थीं, जिसकी वजह से हम दोनों को अलग होना पड़ा। हालांकि, बावजूद इसके मैं उसे एक बार देखने के लिए एक्साइटेड थी।

हालांकि, मुझे इस बात की भी चिंता थी कि मैं पति के होते हुए भी अपने एक्‍स से मिल रही हूं। इसका कारण क्योंकि भले ही यह एक साधारण सी मीटिंग थी, लेकिन लोगों की नजरों में यह अपने पति को धोखा देने जैसा था।

मेरी कहानी: 36 साल की उम्र में भी मैं कुंवारा हूं और इसकी वजह बेहद शर्मनाक है

खुद को अपराधी महसूस करना

अपने एक्स से मिलने पर मैं कहीं न कहीं खुद को अपराधी मान रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं कभी उसे बहुत प्‍यार करती थी। हालांकि, मैंने अपने पति को इस बारे में बताने का सोचा भी था, लेकिन मैं डर रही थी कि अगर सच्‍चाई जानकर उनका मेल ईगो हर्ट हो गया, तो हमारा रिश्ता भी हमेशा-हमेशा के बर्बाद हो सकता है।

मेरी कहानी: जिस लड़की से मैं प्यार करता हूं, उसके पति के साथ भी मेरे नाजायज संबंध हैं

अफसाेस हुआ

जब मैं उससे मिलने पहुंची, तो मैंने देखा कि मेरा एक्स पहले से ज्‍यादा डैशिंग और हैंडसम लग रहा था। उसने अपनी आदतें भी सुधार ली थीं। यही एक वजह भी है कि मुझे उसके साथ न रहने का अफसोस हुआ। भले ही मैं अपनी मैरिड लाइफ में खुश थी, लेकिन फिर भी मुझे उससे मिलना अच्छा लगा। इस दौरान हमने न केवल बहुत सारी पुरानी बातें याद की बल्कि हमारे आंसू भी निकल पड़े।

मेरी कहानी: जिस इंसान से मैं सबसे ज्यादा नफरत करती थी, अगले साल उसी के साथ मेरी शादी है

जलन की भावना

उसके साथ डेट पूरी होने के बाद मैं घर लौटी, तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने भावनात्‍क रूप से अपने जीवनसाथी को धोखा दिया है। मैं खुद को दोषी ठहरा रही थी। मैं उन चीजों के लिए आंसू बहा रही थी, जिसे मैंने 5 साल पहले अपनी मर्जी से छोड़ दिया था। सच तो यह था कि मुझे थोड़ी जलन भी हो रही थी। क्‍योंकि उसके जीवन में अब कोई और आ गई थी। वह उसके साथ बहुत खुश था। वह उसके साथ वही पल बिता रहा था, जोकि कभी हमने एक साथ बिताए थे।

इतना ही नहीं, उससे मिलने का मुझे इतना दुख था कि मैंने इस बारे में अपने पति को सब कुछ सच बता दिया था। उनके चेहरे पर मुस्कान थी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि मैं एक्‍स से मिलने के बाद उनके पास घर वापिस आ गई थी। उन्‍होंने मेरा सपोर्ट किया और मुझे समझाया कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

खैर, मेरा नसीब अच्छा था कि अपने एक्‍स से मिलने के बाद भी लाइफ में कुछ भी चेंज नहीं हुआ। लेकिन आप ऐसी गलती न करें। हो सकता है कि एक्स से एक मुलाकात आपकी शादी को पूरी तरह बर्बाद कर दे।

अगर आपकी भी रिश्तों से जुड़ी कोई कहानी है, जिसे आप सबके साथ साझा करना चाहते हैं तो उसे nbtlifestyle@timesinternet.in पर भेज सकते हैं। आपका नाम गुप्त ही रखा जाएगा। कन्टेंट साभार TOI, अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Click Here For Latest News Updates

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!