Haryana Vidhansabha Winter Session: शीतकालीन सत्र में विपक्ष की तैयारियां! इनेलो ने भेजे जनहित से जुड़े 11 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, यहां जानिए फुल डिटेल

कुछ दिन दूर 26 दिसंबर से शुरू होने वाला हरियाणा का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से हंगामेदार होने वाला है जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी कई मुद्दों को लेकर लगातार आक्रामक दिखाई दे रही हैं, वहीं इंडियन नेशनल लोकदल भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। इस शीत कालीन सत्र के लिए प्रक्रिया व कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 73 के तहत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, गिरती शिक्षा व्यवस्था एवं अध्यापकों की कमी, गन्ने की फसल की कीमत, अवैध नकली शराब से हुई मौतें
इसके साथ ही मेडिकल शिक्षा में बॉन्ड पॉलिसी, बुजुर्गों की पेंशन काटी जाने, प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार एवं घोटालों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, मुख्यमंत्री द्वारा दुबई में की गई घोषणाओं, किसानों की खराब हुई फसल का पूरा मुआवजा देने और गोरखपुर में न्यूक्लियर पावर प्लांट से प्रभावित किसानों को नौकरी देने बारे जैसे जनहित से जुड़े अति महत्वपूर्ण ग्यारह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और नियम 173 के तहत किसानों को कर्ज मुक्त कराने और जलभराव (सेम) की समस्या बारे गैर सरकारी संकल्प प्रस्तुत किए हैं।
इसके अलावा लोकहित से जुड़े मुद्दों को भी उठाया जाएगा। इनमे नशे के कारोबार, भर्ती आयोग में आवेदनों से जमा राशि, अपराधिक आंकड़ों, डार्क जोन में भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने, आवारा पशुओं की समस्या, कृषि ऋण की बकाया राशि, अवैध नकली शराब से हुई मौतें, शराब घोटाले की एसईटी जांच रिपोर्ट, जेबीटी कोर्स बंद करने और कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती बारे 13 तारांकित और निगमों, परिषदों ओर पालिकाओं जैसी निकाय संस्थाओं में भ्रष्टाचार
स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी, सरकारी स्कूलों की संख्या और सरकार विभागों, बोर्डों, कारपोरेशन, तथा कमीशन में कर्मचारियों के कुल स्वीकृत व रिक्त पदों के विवरण बारे 6 अतारांकित प्रश्र भी विधानसभा में प्रस्तुत किए गए हैं। शीत कालीन सत्र में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला लोकहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!